scorecardresearch
 

पाकिस्तान के पहले हिंदू चीफ जस्टिस का निधन

पाकिस्तान के पूर्व कार्यवाहक चीफ जस्टिस राना भगवानदास का सोमवार को कराची के निजी अस्पताल में निधन हो गया. 72 साल के भगवान दास को दिल की बीमारी थी.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व जस्टिस राना भगवानदास
पाकिस्तान के पूर्व जस्टिस राना भगवानदास

पाकिस्तान के पूर्व कार्यवाहक चीफ जस्टिस राना भगवानदास का सोमवार को कराची के निजी अस्पताल में निधन हो गया. 72 साल के भगवान दास को दिल की बीमारी थी.

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन न्यूज' के मुताबिक भगवानदास पाकिस्तान की न्यायपालिका के पहले हिंदू और दूसरे गैर-मुसलमान चीफ जस्टि‍स थे. वह फरवरी 2000 के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज भी रहे.

भगवानदास का जन्म दिसंबर 1942 में सिंध के लरकाना जिले के नसीराबाद गांव में हुआ था. उन्होंने इस्लामिक स्टीडज में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की. उन्हें संवैधानिक कानूनों का विशेषज्ञ माना जाता था.

उन्हें साल 1994 में सिंध हाईकोर्ट का जज का नियुक्त किया गया था. 2005 और 2006 में भगवानदास चीफ जस्टिस इफ्तिखार चौधरी की गैर-मौजूदगी में उन्हें कुछ दिनों के लिए कार्यवाहक चीफ जस्टिस के तौर पर भी नियुक्त किया गया था. 2007 में पाकिस्तान में हुए न्यायिक संकट के दौरान कार्यवाहक उन्हें चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement