अमेरिका में हाल के दिनों में हुई गोलीबारी की घटनाओं पर काबू करने के मकसद से डेमोक्रैट पार्टी के सांसदों ने अमेरिकी संसद में गन कंट्रोल के मुद्दे पर वोटिंग करवाए जाने की मांग की.
डेमोक्रैट सासंदों ने 'वी शेल ओवरकम' गाकर गोलीबारी की घटनाओं में मारे गए लोगों की तस्वीरें भी दिखाई. साथ ही सासंद अपनी मांग को लेकर संसद में ही धरने पर बैठ गए.
ओरलैंडो हत्याकांड पर US संसद में हंगामा
कैपिटल हिल में बागी सांसद बुधवार को 11 बजे के बाद तक बैठे रहे. 11 घंटे पहले डेमोक्रैट पार्टी के एक मानवाधिकार समूह ने वेल में जाकर ओरलैंडो हत्याकांड के मद्देनजर गन कंट्रोल की मांग की थी.
डेमोक्रैट और रिपब्लिकन सांसदों के बीच बहस
संसद के अध्यक्ष पॉल रेयान के सामने सांसदों ने खूब नारेबाजी की और शोर मचाया. इस दौरान संसद में डेमोक्रैट और रिपब्लिकन सांसदों के बीच बहसबाजी भी हुई.