प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान करने के बाद कहा था कि उन्हें देश की जनता से सिर्फ 50 दिन चाहिए. उन्होंने वादा किया था कि 50 दिन के बाद हालात सुधरने लगेंगे, लेकिन अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने पर भी लोगों की मुश्किलें पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. आजतक की टीम ने बुधवार को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में स्थित कई एटीएम में जाकर असल हालत की पड़ताल की.
नोएडा-गाजियाबाद के लोग परेशान
राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के दो प्रमुख शहरों गाजियाबाद और नोएडा के एटीएम की पड़ताल में 20 एटीएम में से केवल 4 एटीएम चालू हालत में मिले. गाजियाबाद के सबसे प्रमुख सेंटर राज नगर में एकसाथ तीन बैंक और एटीएम हैं-. कोटक महिंद्रा, आईडीबीआई और इंडसइंड बैंक के, पर तीनों में कैश नही था. उनमें नो कैश का बोर्ड लगा हुआ मिला. पब्लिक का कहना है कि हालात में सुधार नहीं हुआ है. एक शख्स अपनी बेटी के साथ काफी दूर से आए थे, यह सोच कर कि यहां तीन एटीएम हैं, कहीं न कहीं कैश मिल जाएगा, पर निराशा हाथ लगी.
गाजियाबाद के पटेल नगर चौक में एक साथ चार एटीएम हैं-एक्सिस, एचडीएफसी, इंडिकैश और पीएनबी पर चारों एटीएम में कैश नही थे. एक्सिस और पंजाब नेशनल बैंक का शटर डाउन था. गॉर्ड का कहना है कि जब से नोटबंदी हुई है, इसमें केवल दो बार कैश डाला गया है. पटेल नगर के ही बैंक आफ बड़ौदा एटीएम पर कैश निकालने आए एक व्यक्ति ने कहा कि गाजियाबाद के 90 पर्सेन्ट एटीएम नही चल रहे.
नोएडा सेक्टर 51 में एक साथ 5 बैंको के एटीएम हैं-कर्नाटका, इंडसइंड, विजया, कार्पोरेशन और इलाहाबाद बैंक के, लेकिन केवल एक एटीएम चालू हालत में मिला जिसमें जिसमें कतार लगी थी. सेक्टर 18 नोएडा का सबसे प्रमुख मार्केट है, हर बैंक की यहां मुख्य शाखाएं है. सबसे पहले हम एचडीएफसी बैंक गए, बैंक के नीचे बने दोनों एटीएम में कैश खत्म का बोर्ड लगा है.
आगे जाने पर तीन बैंक और मिलते हैं. तीन बैंकों के एटीएम में से केवल एसबीआई के एटीएम से कैश मिल रहा था. येस बैंक के दोनों एटीएम खाली थे. इसी तरह, एक्सिस बैंक का एटीएम भी बिना कैश मिला. एकमात्र चल रहे एसबीआई एटीएम के बाहर लंबी कतार नोटबंदी के शुरुआती दिनों की याद दिला रही थीं. कई लोग बहुत नाराज दिखे, कुछ लोग तो कई किलोमीटर दूर से आए थे.
दिल्ली वालों को भी राहत नहीं
उत्तर दिल्ली स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी में जब हमारी टीम गई तो वहां स्थित दो बैंकों के एटीम में से महज एक ही चल रहा था. चालू हालत वाले एटीएम से भी सिर्फ 2000 के नोट ही निकल रहे थे. कमला नगर में स्थित कैनरा बैंक का एटीएम पिछले 3 दिनों से बंद हैं और आने वाले तीन दिनों तक बंद ही रहेगा. लोगो की मानें तो इस एटीएम की एरिया में सबसे अछि सर्विस हैं ,लेकिन आज यहां ताला लगा है और लोग परेशान हैं.
विजय नगर में एचडीएफसी बैंक ब्रांच में स्थित एटीएम में नो कैश का बोर्ड लगा है. इस एटीएम पर आसपास का बहुत बड़ा रेजिडेंशियल एरिया निर्भर करता हैं , लेकिन अभी लोगों को 3 से 5 एटीएम घूमने के बाद ही कैश या फिर कोई वर्किंग एटीएम मिलता है. यहां पर आईसीआईसीआई बैंक और एटीएम दोनों साथ में हैं लेकिन एटीएम में कैश नही है, लिहाज़ा लोग लाइन में लग के बैंक से फॉर्म भरकर पैसे निकाल रहे हैं.
मॉडल टाउन में एक साथ 2 बड़े बैंक इंडस और येस बैंक का एटीएम हैं, लेकिन दोनों में कैश खत्म हो गया है. लोगों की मानें तो इस पूरी लाइन पर जितने भी एटीएम हैं उनमे कैश नही हैं. लिहाज़ा लोगों को दोबारा एटीएम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. अगर यही आलम रहा तो एटीएम पर लोगों की कतारों का सिलसिला शुरू हो सकता है.