नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर केंद्र सरकार और विपक्ष में आर-पार की लड़ाई चल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभाला हुआ है. मनमोहन सिंह ने सीधा पीएम मोदी पर हमला बोला है. अब भारतीय जनता पार्टी ने भी नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो में एक भ्रष्ट नेता किस तरह नोटबंदी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोस रहा है, ये दर्शाया गया है. वीडियो में भ्रष्ट नेता पीएम मोदी को सलाह दे रहे हैं कि वह दोबारा रेलवे स्टेशन पर जाकर चाय बेचे. और एक बार हमें सत्ता में आने दें फिर ये देशभक्ति बहुत महंगी पड़ेगी.
Watch how corrupt politicians lost as the nation won after demonetisation. #DemoWins pic.twitter.com/fUDvxv1nR4
— BJP (@BJP4India) November 7, 2017
आपको बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी की पहली सालगिरह है. इस मौके पर पूरे देश में विपक्ष कालाधन दिवस मनाएगा और सरकार के इस फैसले का विरोध करेगा. तो वहीं दूसरी तरफ सरकार की ओर से भी एंटी ब्लैक मनी डे मनाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद रैलियों में इसका ऐलान कर चुके हैं.
गुजरात पहुंचे मनमोहन ने मोदी को दिलाई गांधी की याद, पूछे 7 सख्त सवाल
दो दिनों से हमलावर है मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह ने पिछले दो दिनों में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. पहले उन्होंने नोटबंदी को एक ब्लंडर बताया और फिर जीएसटी और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. मनमोहन सिंह ने अहमदाबाद में कहा कि जीएसटी को लाने के लिए हमारी सोच थी कि टैक्स सिस्टम को सरल करना. जिससे छोटे कारोबारियों का भला हो सके, लेकिन इस जीएसटी में कुछ नहीं हुआ. इस सरकार ने हमारी बात ही नहीं सुनी. ये वाला जीएसटी एक बुरे सपने के जैसा बन गया है.
GST-नोटबंदी-अर्थव्यवस्था पर वार, लेकिन मोदी के इस फैसले की मनमोहन ने की तारीफ
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ऐतिहासिक कदम हैं. इसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है. जेटली ने बताया कि नोटबंदी को सिर्फ अकेले नहीं देखना चाहिए, पिछले 3 साल में सरकार ने जो कदम उठाएं हैं. उस हिसाब से आप कदम को देखें.