प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए राहुल गांधी ने नोटबंदी को केवल ड्रामा बताया. उन्होंने कहा कि इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है और भ्रष्टाचार पर जो लगाम की बात की जा रही है वो केवल हवा-हवाई है. राहुल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई नोटबंदी '99 फीसदी ईमानदार लोगों पर बमबारी' है न कि यह 'सर्जिकल स्ट्राइक' है. बहरहाल कांग्रेस उपाध्यक्ष ने 'प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार' पर कुछ नहीं कहा जिसके बारे में हाल में उन्होंने खुलासा करने की धमकी दी थी.
कुछ घंटे पहले ही मोदी ने कांग्रेस पर देशहित से उपर निजी हित को रखने के आरोप लगाए थे और दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में इसे भ्रष्टाचार का समर्थक बताया. राहुल ने पणजी में फातोरदा के नजदीक एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'नरेन्द्र मोदी 8 नवम्बर को उठे और घोषणा कर दी कि आपके जेब में जो रुपये हैं वे अब महज कागज के टुकड़े रह गए. यह काला धन पर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है बल्कि भारत के 99 फीसदी ईमानदार लोगों पर बमबारी है'. राहुल ने कहा कि नोटबंदी इसी तरह से है जैसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 200 से 300 लड़ाकू विमान नगरों पर 'बमबारी' करते थे और 25 मिनट के अंदर उन्हें पूरी तरह तबाह कर देते थे.
राहुल ने सरकार पर संसद में मनमानी का लगाया आरोप
उन्होंने कहा, 'बमबारी का प्रभाव परमाणु बम से ज्यादा खराब होता था. नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी से इसी तरह की बमबारी की है और पूरे भारत को जला दिया है.' राहुल ने कहा कि उन्हें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया इसलिए वो जनसभा ये बातें कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि नोटबंदी करने के लिए प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री को भी विश्वास में नहीं लिया. पीएम मोदी पर भारत को दो हिस्से में बांटने के आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, 'एक फीसदी काफी धनी है और 99 फीसदी ईमानदार भारतीय आम नागरिक, कार्यकर्ता, किसान, छोटे व्यवसायी और मध्यमवर्गीय हैं. पिछले ढाई वर्षों में एक फीसदी अति धनी लोगों ने 60 फीसदी दौलत जुटाई है'. उन्होंने कहा कि कुछ 50 भारतीय परिवारों के पास देश की अधिकतम संपत्ति है.
उद्योगपतियों को लेकर राहुल का पीएम पर वार
उन्होंने कहा, 'ये लोग प्रधानमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और चीन की यात्रा पर जाते हैं और बड़े सौदे करते हैं.' राहुल ने कहा कि चूंकि कांग्रेस देश से भ्रष्टाचार का खात्मा करना चाहती है इसलिए अगर भाजपा इसका खात्मा करने के लिए छोटे कदम भी उठाती है तो पार्टी उसे पूरा समर्थन देगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'सभी नकदी काला धन नहीं है. काला धन इन 50 अमीर परिवारों के पास है न कि 99 फीसदी गरीब भारतीयों के पास. ये परिवार काला धन नकद में नहीं रखते. वे इसे रियल एस्टेट, सोने में निवेश करते हैं या विदेशी खातों में रखते हैं'.
राहुल की मानें तो कालाधन महज छह फीसदी नकद में है जबकि 94 फीसदी रियल इस्टेट, सोना या विदेशी खातों में है. मोदी जी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं. राहुल ने कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में देश में नकदी के बारे में नहीं कहा था बल्कि विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने का वादा किया था और हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने को कहा था. उन्होंने पूछा कि कितने लोगों के बैंक खाते में 15 लाख रुपये आए? काला धन रखने वाले कितने लोगों को मोदी ने जेल भेजा? राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने ललित मोदी और विजय माल्या को देश से भागने में सहयोग किया.
नोटबंदी पर विपक्ष में फूट की खबर
इस बीच नोटबंदी को लेकर विपक्ष के मोर्चे में फूट की तस्वीर सामने आई. शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ सभी विपक्ष दलों के नेता राष्ट्रपति से मिलने वाले थे. लेकिन NCP, DMK,समाजवादी पार्टी और बीएसपी के कोई नेता राष्ट्रपति से मिलने नहीं पहुंचे. खबर थी कि कांग्रेस नेताओं के साथ ये सभी दलों के नेता राष्ट्रपति के पास अपनी शिकायत लेकर जाएंगे.
राहुल पर बीजेपी का तंज
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने आज कहा कि वह हमेशा संसद के बाहर बोलना पसंद करते हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर लोकसभा नहीं चलने देने का आरोप लगाया. राहुल के बयान के बारे में पूछने पर रूड़ी ने कहा, 'संसद के अंदर उन्हें सीट आवंटित है और मेरा भी मानना है कि उनके सामने का माइक्रोफोन काम करता है. अगर संसद के अंदर बोलने का अवसर वह नहीं उठा पा रहे हैं तो उनकी सहायता भगवान करें'.
कालाधन वालों को एक और मौका
वहीं सरकार ने कालाधन रखने वालों को एक आखिरी मौका दिया है. इसके तहत वे नोटबंदी के बाद अमान्य नोटों के रूप में जमा कराई गई राशि पर 50 प्रतिशत कर, जुर्माना चुकाकर उसे वैध कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अगले साल मार्च आखिर तक का समय दिया गया है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि यह नई योजना (पीएमजीकेवाई) शनिवार से शुरू होगी जिसके तहत कर चोरी करने वालों को गोपनीयता व अभियोजन से छूट की पेशकश की गई है.