scorecardresearch
 

दिल्ली में बढ़े डेंगू के मरीज

दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जुलाई के महीने में ही तादाद 90 को पार कर गई है. तीनो एमसीडी ने मिलकर डेंगू के लारवा को खत्म करने की खास मुहिम शुरू की है. लेकिन इसका असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. पिछले हफ्ते ही दिल्ली में डेंगू के मरीजो की संख्या 50 थी लेकिन इस हफते 40 नए मामले सामने आए है जिसमें से 15 दिल्ली के हैं जबकि 25 बाहर के है.

Advertisement
X
दिल्ली में डेंगू का बढ़ता कहर
दिल्ली में डेंगू का बढ़ता कहर

Advertisement

दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जुलाई के महीने में ही तादाद 90 को पार कर गई है. तीनों एमसीडी ने मिलकर डेंगू के लारवा को खत्म करने की खास मुहिम शुरू की है. लेकिन इसका असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. पिछले हफ्ते ही दिल्ली में डेंगू के मरीजो की संख्या 50 थी लेकिन इस हफ्ते 40 नए मामले सामने आए है जिसमें से 15 दिल्ली के हैं जबकि 25 बाहर के है.

राजधानी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए है. फिलहाल 90 मरीज डेंगू की चपेट में है जबकि करीब 24000 से अधिक घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए थे. तमाम सावधानियों के बाद भी राजधानी में डेंगू के मच्छर तेजी से पांव पसार रहे हैं.

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली से हैं डेंगू के ज्यादातर केस
फिलहाल 90 लोगों में डेंगू की पुष्टी हो चुकी है. दिल्ली के सबसे ज्यादा मामले दक्षिणी दिल्ली से हैं. नगर निगम और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से भी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अस्पताल परिसर पर ध्यान दें. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर है कि अस्पतालों के स्टाफ क्वाटर में डेंगू मच्छर तेजी से पनप रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली में अभी 24000 घरों से लार्वा मिला है जिसमें 15000 लोगों को नोटिस भी दिया है.

पिछले साल हुई थी 60 लोगों की मौत
तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी डेंगू मच्छरों के मामले में कमी नहीं आ रही है. पिछले साल भी डेंगू दिल्ली में कहर बनकर टूटा था. इस वजह से करीब 60 लोगों की मौत भी हुई थी. जबकि 15000 के करीब लोग इसके चपेट में आए थे. इस साल अभी तक इस संबंध में किसी की मौत की तो सूचना नहीं है लेकिन डेंगू के बढ़ते मामले ने दिल्ली वालों के लिए खतरा तो बढ़ा ही दिया है.

Advertisement
Advertisement