scorecardresearch
 

जेडीयू में बगावत, नीतीश कुमार के खिलाफ देवेश चंद्र ठाकुर ने खोला मोर्चा

राज्यसभा में जेडीयू का टिकट नहीं मिलने उपजी नाराजगी बढती जा रही है,शिवानंद तिवारी अभी कोपभवन में हैं लेकिन दूसरे बड़े नेता खुलकर सामने आ गए हैं. जेडीयू के प्रवक्ता देवेशचन्द्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाया है.

Advertisement
X
जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर
जेडीयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर

राज्यसभा में जेडीयू का टिकट नहीं मिलने उपजी नाराजगी बढती जा रही है,शिवानंद तिवारी अभी कोपभवन में हैं लेकिन दूसरे बड़े नेता खुलकर सामने आ गए हैं.

Advertisement

जेडीयू के प्रवक्ता देवेशचन्द्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाया है. उन्होंने राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने की खुलकर नाराजगी जताई है. देवेशचन्द्र के मुताबिक पार्टी को शायद उनका चेहरा पसंद नही है ऐसे में अब ये विचार हो रहा है कि पार्टी उन्हें चाहती भी है या नहीं. फिलहाल देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि वो वक्त आने पर फैसला लेंगे.

उन्होंने आज तक से कहा, 'अगर पार्टी के लोग नीतीश कुमार के काम करने के अंदाज से खुश नहीं है तो यह चिंता का विषय है. पार्टी ने मुझे उपयुक्त नहीं समझा इससे मुझे निराशा हुई है. अगर पार्टी को मेरी क्षमता पर भरोसा नहीं है तो मुझे लगता है कि सही वक्त पर उचित फैसला करना होगा.'

Advertisement
Advertisement