scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में घने कोहरे की चादर, ट्रेनों के साथ उड़ानें भी प्रभावित

कोहरे की वजह से बीस ट्रेनें देरी से चल रही है जबकि दो के समय में बदलाव किया गया है. कोहरे ने हवाई यातायात पर भी बुरा असर डाला है. दिल्ली में 8 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है.

Advertisement
X
बारिश के बाद ठंड की दस्तक
बारिश के बाद ठंड की दस्तक

Advertisement

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बारिश से सर्दी ने दोबारा वापसी की है. आस-पास के इलाकों में शीतलहर के बाद कोहरे की चादर फैली हुई है. शऩिवार सुबह से ही दिल्ली में जबर्दस्त कोहरा है. कोहरे के चलते दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों पर असर पड़ा है. बीस ट्रेनें देरी से चल रही है जबकि दो के समय में बदलाव किया गया है. कोहरे ने हवाई यातायात पर भी बुरा असर डाला है. दिल्ली में 8 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई है.

मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली में 26-27 जनवरी के आस-पास बारिश का अनुमात जताया था. अनुमान के मुताबिक हुई बारिश से दिल्ली और एनसीआई के इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. जबकि शुक्रवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश के बाद चली शीतलहर से सर्दी की वापसी हुई है.

Advertisement

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के सभी इलाकों में बारिश और बर्फबारी से मौसम सर्द बना हुआ है. उत्तर भारत के इलाकों में हो रही बारिश से रबी की फसले को फायदा पहुंचने के आसार हैं. पंजाब और हरियाणा में गेहूं की फसल के लिए बारिश काफी अच्छी है जबकि सरसों की फसल को भी नियंत्रित बारिश से उपज में मदद हो मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement