राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत दूसरे दिन भी उत्तर भारत के कई इलाकों में घने कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से चारों तरफ धुंध है हालांकि बुधवार के मुकाबले गुरुवार को धुंध कुछ कम है. जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हैं.
खास बात यह है कि इस कोहरे के बारे में मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी लेकिन रेलवे के लिए इस भविष्यवाणी का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक मौसम विभाग और रेल मंत्रालय के बीच तालमेल की कमी है जिसका खामियाजा रेलयात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक कोहरे के चलते सिग्नल को देख पाना मुश्किल होता है लिहाजा ट्रेनों को धीरे धीरे चलाया जाता है ऐसी स्थिति में दर्जनों ट्रेनें लेट लतीफी का शिकार होती हैं. उनके मुताबिक इस बार कोहरे के चलते रेलवे ने बेहतर मैनेजमेंट करने का बीड़ा उठाया है. उत्तर रेलवे की सीपीआरओ भले ही कुछ भी दावा करते हो लेकिन जमीनी हकीकत एकदम उलट है. रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की देरी को लेकर अपडेट अप टू डेट नहीं है. रेल यात्रियों की शिकायत है कि ट्रेनें 12-12, 20-20 घंटे लेट हैं. इस बारे में सही समय पर जानकारी नहीं दी जा रही है.
ट्रेन नंबर 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस जो कि सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच में चलती है वो 24 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 15483 महानंदा एक्सप्रेस जो अलीपुरदुआर और दिल्ली के बीच में चलती है वो 10 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 12561 स्वतंत्रता
सेनानी जो जयनगर और नई दिल्ली के बीच में चलती है वो 19 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर गरीब रथ जो भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच में चलती है 30 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जो गुवाहाटी और आनंद
विहार टर्मिनल के बीच में चलती है वो 11 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 12311 कालका मेल जो हावड़ा और दिल्ली के बीच चलती है वो 10 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 12875 नीलांचल एक्सप्रेस जो रीवा और नई दिल्ली के बीच चलती है वो 9 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर
13007 तूफान एक्सप्रेस जो हावड़ा और नई दिल्ली के बीच में चलती है 20 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस जो अमृतसर और दिल्ली के बीच चलती है 9:30 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस जो कि न्यू
जलपाईगुड़ी और नई दिल्ली के बीच चलती है वो 17 घंटे लेट है. कोहरे के चलते कुल 50 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
कई फ्लाइट्स भी प्रभावित
कोहरे की वजह से कई उड़ाने भी प्रभावित हुई हैं. 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और बीस घरेलू उड़ानें घने कोहरे के कारण लेट हुईं हैं जबकि 1 उड़ान रद्द भी की गई है.
कोहरे के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है. बुधवार से ही दिल्ली एनसीआर में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली और उसके आसपास के इलाक़ों में तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है. कोहरे की वजह से लोगों को सड़कों पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ियों की रफ़्तार काफी धीमी ही है.
कोहरे की वजह से बच्चों को सवेरे स्कूल जाने से लेकर सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह समय पर पहुंचने में परेशानी हो रही है. आने वाले दिनों में कोहरा अभी और घना होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर के महीने में इस साल मिट्टी में नमी होने के कारण कोहरा ज्यादा पड़ेगा और आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.