scorecardresearch
 

दिल्ली में तीसरे दिन भी कोहराबंदी, रेल यातायात और उड़ानें प्रभावित

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अब भी जारी है कोहरे का कहर. 3 हवाई उड़ानें रद्द और 19 उड़ानें अपने तय समय से देर से चल रही हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के भीतर कोहरा
दिल्ली के भीतर कोहरा

Advertisement

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बीते दो दिनों से चले आ रहे कोहरे के असर में आज भी कोई राहत देखने को नहीं मिली है. नजरें उठानें पर चारों तरफ कोहरे का ही साम्राज्य दिखाई दे रहा है. इसी वजह से जहां 19 हवाई उड़ानें जहां देर से चल रही हैं वहीं 3 आने वाली फ्लाइटें रद्द हुई हैं, और 4 दिल्ली से बाहर जाने वाली फ्लाइटें भी देर से चल रही हैं.

75 से 100 मीटर है रनवे विजिबिलिटी
गौरतलब है कि दिल्ली के हवाई अड्डों पर रनवे विजिबिलटी इस बीच घटकर 75 से 100 मीटर तक आ पहुंची है. इस वजह से कई हवाई उड़ानों को भी रद्द किया गया है. सुबह पालम में विजिबिलिटी शून्य थी. फ्लाइट डिले होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. आज तक से बातचीत में सउदी जा रहे मनीषकांत कहते हैं कि फ्लाइट डिले होने की वजह से काफी दिक्कतें आ रही हैं.  मनीषकांत कहते हैं कि एयर इंडिया ने अब 2 दिसंबर को सुबह 7 बजे लखनऊ की फ्लाइट मुहैया कराई है. एयर इंडिया ने बकाया रुपए देने से मना कर दिया है और अब उन्हें लखनऊ से गोरखपुर जाने के लिए 8 हजार रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं.

Advertisement

ट्रेनों पर भी पड़ी है कोहरे की मार
ऐसा नहीं है कि कोहरे का असर सिर्फ हवाई उड़ानों पर ही पड़ा है. उत्तर भारत में जारी भारी कोहरे की वजह से जहां दिल्ली से छूटने वाली 12 ट्रेनों के समय बदले गए हैं. वहीं 70 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ट्रेनों की इस देरी की वजह से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई यात्री काफी परेशान दिखे.


पिछले दिनों से बेहतर है स्थिति
पिछले दो दिनों से जारी भारी कोहरे की तुलना में स्थितियां बदली हैं. हालांकि अभी भी स्थिति को नियंत्रण में नहीं कहा जा सकता. इसी वजह से जहां कई उड़ानें देर से चल रही हैं वहीं कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.

क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जहां शून्य होगी. वहीं सफदरजंग एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी का आंकड़ा 400 मीटर तक होगा. हालांकि दिन बीतने के साथ-साथ स्थितियों में तुलनात्मक तौर पर सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement