राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में कोहरे का सितम जारी है. दिल्ली समेत कई जगहों पर इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली और एनसीआर में बीती रात विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर के आसपास रह गई जिसके कारण सड़क पर लोगों को सफर के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पडा.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के बीच घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के साथ - साथ दिल्ली और उत्तरी भारत में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है.
दिल्ली में कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात पर व्यापक असर पड़ा है. घने कोहरे के कारण जहां कई ट्रेनें 4 घंटे से लेकर 26 घंटे की देरी से चल रही हैं वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
यही हाल दिल्ली दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के साथ हो रहा है. कोहरे के कारण जहां 9 उड़ानें रद्द हो गईं. वहीं कई विमानें देरी से उड़ान भर रही हैं. कोहरे की वजह से विमानों के समय में भी फेरबदल करना पड़ा है.
परेशानी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के कछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के बीच घना कोहरा रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर से भी कम रह सकती है जिससे रेल, रोड और हवाई ट्रैफिक पर असर पड़ा सकता है
कोहरे से तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी 5 से 6 डिग्री तक गिर चुका है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 10 दिनों से कोहरा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है. खासकर दिक्कत हो रही है उन लोगों को जो रात के वक्त कोहरे की घनी चादर के बीच अपने सफर को पूरा करने मजबूर हैं. आए दिन सड़कों पर कोहरे की वजह से दुर्घटना की खबरें आ रही हैं. जरुरत है चंद सावधानियों का पालन करने की जिसके जरिए कोहरे के कोहराम से बचा जा सकता है.
ड्राइविंग करते वक्त बरतें सावधानी
घने कोहरे में रात में सफर के वक्त अपनी गाड़ी को घीमी रफ्तार पर चलाएं.
कोहरे में आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास न करें.
गाड़ी चलाते वक्त अपनी गाड़ी की पार्किंग लाइट्स को हमेशा ऑन रखें.
अगर आप हाईवे पर ड्राइव कर रहे हैं तो कोशिश करें कि डिवाइडर के बगल से ही गाड़ी चलाए.
अगर सामान्य सड़क पर आप गाड़ी चला रहे हैं तो कोशिश करें कि आगे चलने वाली किसी गाड़ी की सीध में ही उसके पीछे एक निश्चित दूरी पर ही चले.
गाड़ी की हेडलाइट हमेशा लो बीम पर ही रखें क्योंकि हाई बीम में हवा में मौजूद नमी से प्रकाश परावर्तित होकर वापस आपकी आंखों तक आती है जिससे देखने में परेशानी हो सकती है.
गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगा होना चाहिए. गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट्स का इस्तेमाल आपको और सुरक्षित बनाएंगा. अगर आपकी गाड़ी में डिफॉगर का विकल्प है तो फिर उसे ऑन रखें.
इसके अलावा कोहरा स्वास्थ्य के हिसाब से भी काफी खतरनाक साबित हो सकता है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इस मौसम में खास सावधनी बरतने की सलाह दी जाती है.