scorecardresearch
 

कोहरे में लिपटा उत्तर भारतः 18 ट्रेनें रद्द, यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराईं 20 गाड़ियां

दिल्ली सहित उत्तर भारत में रविवार को कोहरा छाया रहा. कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने राजस्थान के माउंट आबू और चूरू में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंचा दिया. घने कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं.

Advertisement
X
राजस्थान के चूरू और माउंट आबू में जीरो डिग्री पहुंचा पारा
राजस्थान के चूरू और माउंट आबू में जीरो डिग्री पहुंचा पारा

Advertisement

दिल्ली रविवार को कोहरे की चादर में लिपटी रही तो पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम रहा. यूपी, राजस्थान, हरियाणा हर तरफ घना कोहरा छाया रहा. उत्तर भारत में कोहरे के साथ शीतलहर से लोग बेहाल रहे. घने कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं.

विजिबिलिटी 175 मीटर
घने की कोहरे की वजह से दिल्ली में विजिबिलिटी 175 से 200 मीटर तक रही. कोहरे की वजह से सुबह सवा नौ बजे तक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 फ्लाइट देरी से रवाना हुई. वहीं, दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें भी देरी से चली और सात का समय बदलना पड़ा.

यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराई 20 गाड़ियां
घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर टोल प्लाजा के पास 20 गाड़ियां टकराई गईं. उधर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सुबह करीब सवा आठ बजे एक कार और कनटेनर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए.

Advertisement

राजस्थान की रेत पर भी जमी बर्फ
राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के अलावा यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में लोग सर्दी से बेहाल हैं. शिमला में तापमान दो डिग्री तक पहुंच गया. वहीं हरियाणा के करनाल में 2.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया. राजस्थान की रेत पर बर्फ जमने लगी. माउंट आबू और चूरू में तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया. पंजाब में तो विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही रही.

उधर, US में जमी जिंदगी
अमेरिका में भी मौसम का कहर जारी है. अमेरिका सदी के सबसे भीषण बर्फीले तूफान से गुजर रहा है. वाशिंगटन बर्फ की चादर से ढक गया, वहीं, न्यूयॉर्क बर्फीले तूफान से ठप हो गया है. तटीय इलाके न्यूजर्सी का भी बुरा हाल है. कई शहरों में स्कूल, कॉलेज बंद पड़े हैं.

 

आसमान से बरस रहे बर्फ के गोले
आसमान से हर घंटे 3 इंच बर्फ बरस रही है. न्यूयॉर्क की सड़कों पर ट्रैफिक ठप है. पुल और सुरंग बंद कर दी गई हैं. हजारों उड़ानें भी बुरी तरह प्रभावित हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अभी हालात बदलने के अनुमान नहीं है और रविवार को करीब 30 इंच तक और बर्फबारी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement