scorecardresearch
 

कोहरे का कोहरामः कई ट्रेनें और उड़ानें हुई रद्द

उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ गया है. दिल्ली एनसीआर में कोहरे का कोहराम जारी है. कोहरे की वजह से नई दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं या फिर रद्द हो जा रही हैं. कुछ ऐसा ही हाल हवाई सेवाओं का भी है.

Advertisement
X

उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ गया है. दिल्ली एनसीआर में कोहरे का कोहराम जारी है. कोहरे की वजह से नई दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं या फिर रद्द हो जा रही हैं. कुछ ऐसा ही हाल हवाई सेवाओं का भी है.

Advertisement

मंगलवार को अभी तक कुल 13 उड़ाने रद्द हो चुकी हैं. मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हर रोज लाखों मुसाफिरों को सफर कराने वाली भारतीय रेल की ट्रेनें भी अब कोहरे के आगे बेबस होने लगी हैं. खासकर वो रेलगाड़ियां जो उत्तर और पूर्व रेलवे के क्षेत्र की पटरियों पर दौड़ती हैं.

24 दिसंबर की रात तक दिल्ली पहुंचने वाली करीब 80 रेलगाड़ियां देरी से आईं जबकि 50 ट्रेनों के जाने के वक्त में भी तब्दीली करनी पड़ी और 6 ट्रेन को रद्द कर दिया गया. मंगलवार को देरी से नई दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं.

राजेंद्र नगर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 9 घंटे लेट है.

भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सवा 11 घंटे की देरी से चल रही है.

सहरसा अमृतसर गरीब रथ 3 घंटे 40 मिनट लेट है.

Advertisement

महाबोधि एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से आ रही है.

शिवगंगा एक्सप्रेस 18 घंटे 40 मिनट लेट है.

पटना नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस करीब 13 घंटे की देरी से पहुंचेगी.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सवा 8 घंटे के विलंब से चल रही है.

हावड़ा से श्रीगंगानगर जाने वाली उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 8 धंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

इसी तरह से कई गाड़ियों का दिल्ली से डिपार्चर टाइम में भी फेरबदल किया गया है. रेल ट्रैफिक की ही तरह हवाई सेवाओं पर भी कोहरे का जबरदस्त असर हो रहा है. मंगलवार को दिल्ली आने वाली 8 हवाई सेवाएं देरी से आईं या आने वाली हैं, जबकि 9 हवाई सेवाओं ने लेट टेकऑफ किया या करने वाली हैं. जबकि 13 हवाईजहाजों को अब तक रद्द किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement