पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोकतंत्र होने के बावजूद वहां अभी भी आतंकवाद पनप रहा है, जिससे भारत को लगातार खतरा बना हुआ है. यह बात गुरुवार को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नेहचल संधू ने कही.
डिप्टी एनएसए नेहचल संधू ने कहा कि लोकतंत्र के बाद भी पाकिस्तान में आतंकवाद पनप रहा है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की सरकार अभी भी आतंकवाद को पाल पोस रही है. पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी आतंकवादियों की मदद की जा रही है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अभी भी भारत के खिलाफ प्रोपागंडा जारी है. यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत की ओर से पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता भेजा गया है. हालांकि पाक ने उन खबरों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार लिया है.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं. डॉन ऑनलाइन के मुताबिक भारतीय मीडिया में आई रिपोर्टों का कहना है कि सोमवार, 26 मई को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए शरीफ को भेजा गया निमंत्रण स्वीकार लिया गया है. जिस पर विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि दौरे के बारे में अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.