विवादों में रह चुके डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम सिंह अब नए अवतार में नजर आएंगे. सिख गुरु गोविंदसिंह की तरह की वेशभूषा पहनने को लेकर विवाद में आए गुरुमीत अपने अनुयायियों के बीच 'सिंगिंग सेंसेशन' बनकर उभर रहे हैं.
पॉप गायक बनकर उभरे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम सिंह के म्यूजिक एलबम देश भर के म्यूजिक स्टोर्स पर मौजूद हैं. गुरुमीत राम रहीम सिंह के एलबम में हरयाणवी, हिंदी, अंग्रेजी और तमिल स्टाइल में गाने हैं. जमकर इश्क, छोरा बब्बर शेर का और थैंक यू फॉर दैट जैसे गाने लोगों में लोकप्रिय भी हो रहे हैं.
डेरा सच्चा सौदा के वक्ता आदित्य ने कहा कि गुरुमीत राम रहीम सिंह चार साल से स्प्रिचुअल संगीत में हिस्सा ले रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में शुमार यूनिवर्सल म्यूजिक ने अभी कुछ समय पहले ही डेरा के साथ टाइ अप किया है.
एलबम पर जिन कपड़ों में गुरुमीत राम रहीम सिंह दिखाई दे रहे हैं वह उन्होंने खुद ही डिजाइन की है. इससे पहले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरुमीत राम रहीम सिंह के सिख गुरु गोविंदसिंह की तरह की वेशभूषा पहनने को लेकर विवाद उठा था. इसे लेकर सिखों और डेरा के समर्थकों को बीच झड़पें भी हुई थीं और पंजाब के कई इलाक़ों में तनाव फैल गया था.
क्या है डेरा सच्चा सौदा?
डेरा सच्चा सौदा पंजाब के और हरियाणा के सबसे बड़े डेरों में से एक माना जाता है. यह एक धार्मिक-सामाजिक मान्यता का पंथ है जिससे अधिकतर पंजाब और हरियाणा के दलित समुदाय के लोग जुड़े हैं.
पिछड़ों और उपेक्षित वर्गों के बाहुल्य वाले इस डेरे का केंद्र हरियाणा का सिरसा ज़िला है. गुरू राम रहीम इसके प्रमुख हैं. डेरा खुद को सिखों और हिंदुओं से अलग पंथ के रूप में लोगों के सामने रखता है.