सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम और डेरे को अपनी 12 एकड़ जमीन दान में देने वाले और रिजॉर्ट कारोबार में 3 करोड़ 10 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाले एक डेरा समर्थक ने सुसाइड कर लिया. हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला 48 साल का सोमवीर बुधवार को अचानक ही गायब हो गया था और शुक्रवार को उसका शव गांव के कुएं में पड़ा मिला.
परिवार के लोगों के मुताबिक जमीन बिक जाने और बाबा के होटल और रिजॉर्ट में करोड़ों रुपए की इनवेस्टमेंट करने के बाद जब सोमबीर को बाबा के जेल जाने के बारे में पता लगा और उसे यकीन हो गया कि अब बाबा जेल से बाहर नहीं आ पाएगा तो डिप्रेशन की वजह से उसने सुसाइड कर लिया. 48 साल का सोमवीर डेरा सच्चा सौदा का काफी बड़ा समर्थक था और बुधवार रात को अचानक ही गायब हो गया था.
सोमबीर के गायब होने के बाद उसके परिवार ने उसकी काफी तलाश की और जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी. शुक्रवार की शाम को एक किसान ने सोमबीर का शव गांव के खेतों के कुएं में देखा और उसने परिवार और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.
सोमबीर काफी सालों से डेरे में ही रह रहा था और अपनी जमीन बेचकर डेरे के होटल और रिजॉर्ट में काफी पैसा इन्वेस्ट कर चुका था और इसके अलावा अपनी 12 एकड़ जमीन भी वो डेरा सच्चा सौदा और गुरमीत राम रहीम के नाम कर चुका था.
डेरे के होटल और रिजॉर्ट में इन्वेस्ट करने के लिए उसने अपनी 25 एकड़ जमीन बेच दी थी और चेक के जरिए गुरमीत राम रहीम को 3 करोड़ 10 लाख रुपए दिए थे. गुरमीत राम रहीम ने सोमवीर को झांसा दिया था कि इस पैसे का काफी मोटा रिटर्न आएगा और इसी झांसे में आकर सोमवीर ने अपनी जमीन बेचकर ये पैसा डेरे के होटल और रिजोर्ट के बिजनेस में इन्वेस्ट कर दिया और अंधभक्ति में आकर अपनी 12 एकड़ जमीन भी डेरे को दान कर दी.