डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म MSG-2 को सिनेमाघरों में दिखाने की मांग को लेकर समर्थकों ने पंजाब में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गुरमीत राम रहीम की फिल्म पर महाभारत छिड़ा हुआ है.
18 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म को हालांकि आधिकारिक तौर पर बैन नहीं किया गया है लेकिन पंजाब में फिल्मों को सिनेमाघरों में नहीं दिखाए जाने पर समर्थक विरोध जता रहे हैं और तुरंत इसे सिनेमाघरों में दिखाने की मांग कर रहे हैं. सिख समुदाय की ओर से विरोध की आशंका के मद्देनजर सिनेमाघर इस फिल्म को लगाने से कतरा रहे हैं.
पंजाब के मोगा में डेरा समर्थक रेल लाइनों पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन की वजह से 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. सिख समुदाय इस फिल्म का विरोध कर रहा है. डेरा समर्थकों ने इसके खिलाफ जगह-जगह हाईवे भी जाम किया है. भटिंडा में विरोध-प्रदर्शन किया गया.
झारखंड सरकार ने MSG-2 की रिलीज पर राज्य में रोक लगा दी है. ऐसा फिल्म में आदिवासियों के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर किया गया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में आदिवासी भाईयों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की अनुमति नहीं दी जा सकती.
इस बीच फिल्म को लेकर विरोध की आशंका के बीच, छत्तीसगढ़ के मल्टीप्लेक्स मालिकों ने फिल्म 'MSG-2' की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है. हिंसा और विरोध प्रदर्शन के डर से छत्तीसगढ़ के सभी मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने फैसला किया है कि वो फिल्म 'MSG-2' की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे. हालांकि राज्य सरकार ने इस सिलसिले में कोई आदेश जारी नहीं किया है.
गुरमीत राम रहीम अपनी फिल्म MSG की सफलता के बाद MSG 2 लेकर आए हैं. इस फिल्म में एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह लीड रोल में हैं. आजतक से खास बातचीत में राम रहीम ने कहा कि इस बार हमने एंटरटेनमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया है और साथ में मैसेज भी है. यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें फाइट और एक्शन सीन अलग से जोड़े गए हैं. फिल्म ज्यादातर असल घटनाओं पर बेस्ड है.