राज्यसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने साध्वी निरंजन ज्योति और गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के शोर और नारेबाजी के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में लाने और मामले में खुद सफाई देने की मांग की, वहीं टीमसी नेता और पूर्व टीवी पर्सनैलिटी डेरेक ओ ब्रायन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को राज्यसभा में आने लिए वीजा दिया जाना चाहिए.
कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री को बुलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि वह एक बार भी राज्यसभा नहीं आए हैं. ऐसे में कम से कम इस तरह के विवादित बयान के मामले में उन्हें खुद आकर अपने विचार रखने चाहिए. शर्मा ने कहा, 'मुझे तो यहां तक चिंता हो रही है कि आखिर प्रधानमंत्री हैं कहां?'
दूसरी ओर, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम के विदेश दौरों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी समझ से पीएम मोदी को राज्यसभा में बुलाने के लिए वीजा दिया जाना चाहिए. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब डेरेक इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. वह इससे पहले भी एक सभा के दौरान पीएम को कसाई बता चुके हैं, जिस पर खूब बवाल हुआ था.