scorecardresearch
 

PM को राज्यसभा में आने के लिए वीजा चाहिए: TMC नेता

राज्यसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने साध्वी निरंजन ज्योति और गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के शोर और नारेबाजी के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में लाने और मामले में खुद सफाई देने की मांग की, वहीं टीमसी नेता और पूर्व टीवी पर्सनैलिटी डेरेक ओ ब्रायन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को राज्यसभा में आने लिए वीजा दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन

राज्यसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने साध्वी निरंजन ज्योति और गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के शोर और नारेबाजी के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में लाने और मामले में खुद सफाई देने की मांग की, वहीं टीमसी नेता और पूर्व टीवी पर्सनैलिटी डेरेक ओ ब्रायन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को राज्यसभा में आने लिए वीजा दिया जाना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री को बुलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि वह एक बार भी राज्यसभा नहीं आए हैं. ऐसे में कम से कम इस तरह के विवादित बयान के मामले में उन्हें खुद आकर अपने विचार रखने चाहिए. शर्मा ने कहा, 'मुझे तो यहां तक चिंता हो रही है कि आखि‍र प्रधानमंत्री हैं कहां?'

दूसरी ओर, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम के विदेश दौरों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी समझ से पीएम मोदी को राज्यसभा में बुलाने के लिए वीजा दिया जाना चाहिए. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब डेरेक इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. वह इससे पहले भी एक सभा के दौरान पीएम को कसाई बता चुके हैं, जिस पर खूब बवाल हुआ था.

Advertisement
Advertisement