scorecardresearch
 

मुंबई हमले के लिए देशमुख जिम्‍मेदार: नारायण राणे

कांग्रेस के नेता नारायण राणे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के लिए विलासराव देशमुख जिम्‍मेदार हैं.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र में वर्तमान राजनीतिक उथल पुथल के बीच कांग्रेस नेता नारायण राणे ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के लिए विलासराव देशमुख जिम्‍मेदार हैं. उन्‍होंने संवाददाताओं को कहा कि देशमुख मुख्‍यमंत्री के नाम पर कलंक हैं.

उन्‍होंने अशोक चव्‍हाण को मुख्‍यमंत्री बनाए जाने पर कहा कि चव्‍हाण मुख्‍यमंत्री के लायक नहीं हैं. यह केंद्रीय नेताओं की मेहरबानी है कि चव्‍हाण को मुख्‍यमंत्री बनाया जा रहा है.

राणे ने बगावती अंदाज में कहा कि मुझे किसी से डर नहीं लगता है, मैं हमेशा सच बोलता आया हूं और बोलता रहूंगा. उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र कांग्रेस में खत्‍म हो जाएगी. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की भावनाओं की कद्र नहीं करती है.

राणे ने कहा कि देशमुख ने मेरे खिलाफ कई बार साजिश रची है. मुख्‍यमंत्री बनने की ख्‍वाहिश के बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि वह मुख्‍यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं.

नई दिल्‍ली में मुख्‍यमंत्री की घोषणा होने के बाद नारायण राणे के समर्थकों ने मुंबई में अशोक चव्‍हाण के नाम को लेकर हंगामा मचाया. इसके बाद नारायण राणे और विलासराव देशमुख के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
Advertisement