scorecardresearch
 

भारत में बैन के बावजूद लाखों लोगों तक पहुंच रहा जाकिर नाइक का पीस टीवी

बीते साल मई में नाइक ने एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया. इसके जरिए पीस टीवी का कंटेट चार भाषाओं में लाइव प्रसारित होता है. इस फ्री एप को गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं. इसका अकेला फीचर ’24  घंटे इस्लामिक टीवी चैनल का प्रसारण’ है.

Advertisement
X
विवादित धर्मगुरु जाकिर नाइक
विवादित धर्मगुरु जाकिर नाइक

Advertisement

  • विवादित बयान देने की वजह से मलेशिया में मुश्किलों में फंसा जाकिर नाइक
  • डिजिटल और ओवर द टॉप मीडिया सर्विसेज पर ऐप के जरिए लाइव प्रसारण जारी

विवादित इस्लामी धर्म प्रचारक ज़ाकिर नाइक को विवादित बयान देने की वजह से मलेशिया में कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. नाइक के खिलाफ भारत में आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. भारतीय एजेंसिया नाइक को हिरासत में लेने के लिए इंटरपोल तक का दरवाजा खटखटा चुकी हैं.

टेरर फंडिंग केस में कथित भूमिका को लेकर नाइक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल है. नाइक का विवादास्पद टीवी नेटवर्क ‘पीस टीवी’ भारत में क़ानूनन तौर पर प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भगोड़ा नाइक भारतीय वैधानिक सिस्टम में खामी का इस्तेमाल करते हुए अपने टीवी नेटवर्क का कंटेंट भारत में लाखों लोगों तक पहुंचा रहा है.

Advertisement

बीते साल मई में नाइक ने एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया. इसके जरिए पीस टीवी का कंटेट चार भाषाओं में लाइव प्रसारित होता है. इस फ्री एप को गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं. इसका अकेला फीचर ’24  घंटे इस्लामिक टीवी चैनल का प्रसारण’ है. इस एप के जरिए नाइक के टीवी चैनल का भारत भर में बिना किसी रूकावट 24x7 घंटे प्रसारण हो रहा है.

भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में इसके वैमनस्यपूर्ण कंटेट के लिए प्रतिबंध के बावजूद पीस टीवी के एंड्रॉयड एप को “3+” की रेटिंग हासिल है जिसका मतलब है कि गूगल की कंटेंट पॉलिसी के मुताबिक ये सभी उम्र के दर्शकों के देखने के लिए उपयुक्त है. टीवी नेटवर्क यूनाइटेड किंगडम में भी पाबदियों का सामना कर रहा है. वहां ब्रॉडकास्टर रेग्युलेटर ऑफकॉम ने इस साल के शुरू में इस टीवी नेटवर्क के कंटेट को नफरत फैलाने वाले भाषण और अपराध के लिए उकसाने आदि के चलते प्रसारण नियमों का उल्लंघन माना था.

 क्या है खामी?

नाइक के टीवी नेटवर्क ‘पीस टीवी’ का भारत में प्रसारण आधिकारिक तौर पर गैर क़ानूनी है क्योंकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत में सैटेलाइट डाउनलिंक की अनुमति पर रोक लगा रखी है. गृह मंत्रालय ने लोकल केबल ऑपरेटर्स की ओर से पीस टीवी के प्रसारण गैर क़ानूनी क़रार दे रखा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने संसद को बताया था- पीस टीवी केबल नेटवर्क पर प्रसारण के लिए अनुमति प्राप्त सेटेलाइट चैनल नहीं है, इसलिए केबल ऑपरेटर्स इसे अपने नेटवर्क पर नहीं दिखा सकते हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय और सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने ये तो सुनिश्चित किया कि पीस टीवी का प्रसारण सेटेलाइट या केबल ब्राडकास्टिंग सर्विस पर ना हो लेकिन सरकार डिजिटल और ओवर द टॉप (OTT) मीडिया सर्विसेज पर पीस टीवी के लाइव प्रसारण को रेग्युलेट करने में नाकाम रही है. इसी से भगोड़े नाइक को सरकार के रेगुलेशन नियमों से खिलवाड़ करने का मौका मिला और वो अपने टीवी नेटवर्क के वैमनस्यपूर्ण कंटेट को भारत में लाखों लोगों तक पहुंचा रहा है.

श्रीलंका में ईस्टर पर बम हमले के बाद से पीस टीवी पर प्रतिबंध है. इस हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे. बांग्लादेश में पीस टीवी पर प्रतिबंध ढाका में बेकरी पर आईएस के आतंकी हमले के बाद लगा. इस घटना में आतंकियों ने 20 बंधकों की हत्या कर दी थी. ऐसी आशंका जताई गई थी कि ये आतंकी नाइक के भाषणों से प्रभावित हो सकते हैं.  

नाइक बीते एक साल से पीस टीवी का एंड्रायड एप के जरिए प्रसारण कर रहा है. 24 घंटे ये लाइव फीड अंग्रेज़ी, उर्दू, बांग्ला और चीनी भाषा में उपलब्ध है. नाइक भारत में भगौड़ा घोषित है और उसके प्रत्यर्पण के लिए इंटरपोल से भी मदद मांगी गई है. फिलहाल नाइक मलेशिया में है और वहां ‘धार्मिक वैमनस्य फैलाने’ के लिए जांच के घेरे में हैं. हालांकि मलेशियाई कैबिनेट के सदस्य नाइक के भारत को प्रत्यर्पण के मुद्दे पर बंटे हुए हैं लेकिन पुलिस ने नाइक के मलेशिया में सार्वजनिक भाषण देने पर रोक लगा दी है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement