भारत-पाक वार्ता रद्द होने के बावजूद भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित मंगलवार को अलगाववादी नेताओं से मुलाकात करेंगे. अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी इस मुलाकात के लिए श्रीनगर से दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद गिलानी ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि यह मुलाकात जरूरी है. अपने बयान के ठीक बाद कार में चढ़ने के दौरान गिलानी लड़खड़ाकर गिर पड़े. गिलानी के साथ ही हुरियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारुक भी पाक उच्चायुक्त से मिलेंगे.
जानकारी के मुताबिक, जेकेएलएफ के चीफ यासिन मलिक अब्दुल बासित से मुलाकात कर सकते हैं. सोमवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह से मुलाकात की थी. केंद्र सरकार ने इस मुलाकात पर नाराजगी जाहिर की थी. भारत ने मुलाकात के बाद ही पाकिस्तान से सचिव स्तर की वार्ता भी रद्द कर दी थी.
दूसरी ओर, अलगाववादी नेताओं से भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त की मुलाकात पर राजनीतिक दलों ने भी कड़ा विरोध जताया है. बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पाकिस्तान का अलगाववादियों और आतंक के साथ 'वाक' और भारत के साथ 'टॉक' अब नामुमकिन है.