भारतीय रिजर्व बैंक के लोगों को डिजिटल करेंसी बिटक्वॉइन के उपयोग को लेकर चेतावनी दिए जाने के बावजूद रोजाना 2,500 से ज्यादा उपभोक्ता, इसमें निवेश कर रहे हैं. एक घरेलू बिटक्वॉइन एक्सचेंज के अनुसार इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या पांच लाख तक पहुंच गई है.
ऐप आधारित बिटक्वॉइन एक्सचेंज जेबपे ने बयान में कहा कि एंड्राइड प्लेटफार्म पर उसके डाउनलोड की संख्या पांच लाख से उपर पहुंच गई है और इसमें हर दिन 2,500 से ज्यादा इजाफा हो रहा है. कंम्पनी ने कहा कि यह लोगों के बीच बिटक्वॉइन की अधिक स्वीकार्यता को दिखाता है. कंम्पनी ने 2015 में ही अपना परिचालन शुरू किया है.
बिटक्वॉइन के खतरे : 2013 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बार-बार बिटक्वॉइन जैसी डिजिटल करेंसी के उपयोग पर अपनी चिंताएं जाहिर कर चुका है, क्योंकि इससे वित्तीय, विधिक, ग्राहक सुरक्षा एवं सुरक्षा जैसे मुद्दों पर गंभीर खतरा हो सकता है