scorecardresearch
 

आतंकी हमले के बाद भी होगी मनमोहन-शरीफ की मुलाकात: सूत्र

जम्मू-कश्मीर में दोहरे आतंकी हमले के बाद भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हमले का मुलाकात पर असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

जम्मू-कश्मीर में दोहरे आतंकी हमले के बाद भी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका में अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हमले का मुलाकात पर असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री शरीफ से मिलने को इसलिए तैयार हो गए हैं क्योंकि वह उनसे आतंकवाद के मुद्दे पर बात करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू हमले के बाद अब पीएम और भी जोर-शोर से यह मुद्दा उठाएंगे.

हालांकि अब तक विदेश मंत्रालय या प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आी है. हमले के बाद विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने सधे हुए शब्दों में सिर्फ इतना कहा था, 'अभी मुलाकात में चार दिन बाकी हैं, देखिए क्या होता है.'

पढ़ें: कैसे हुआ आतंकी हमला

शुरू से ही प्रधानमंत्री और उनके विदेश नीति के सलाहकार शरीफ से मुलाकात की बात को दबाने-छिपाने की कोशिश करते रहे. पीएम के अमेरिका रवाना होने से एक घंटे पहले ही मुलाकात तय होने की पुष्टि की गई, जबकि कई अधिकारी हफ्तों पहले से ही इस बारे में जानते थे.

Advertisement

हालांकि कई जानकारों का मानना है कि यह हमला दोनों देशों के बीच शांति स्थापना की प्रक्रिया को शुरू होने से पहले ही ग्रहण लगा सकता है. विपक्ष भी पाकिस्तान से बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री का लगातार विरोध करता रहा है.

फिर भी अगर प्रधानमंत्री आगे बढ़ते हैं तो यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि उनके कदम इस बार बेहद सतर्क होंगे.

Advertisement
Advertisement