कश्मीर घाटी में पिछले कुछ महीनों में बढ़ी अशांति के बावजूद धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले इस क्षेत्र से पर्यटकों का लगाव कम नहीं हुआ है. पिछले तीन महीने में 4.80 लाख पर्यटक यहां आए.
लोकसभा में ए टी नाना पाटिल के प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्यटन राज्य मंत्री सुल्तान अहमद ने कहा ‘‘इस वर्ष मई माह में 2,10,721 पर्यटक, जून में 2,00,853 पर्यटक और 23 जुलाई तक 70,048 पर्यटक कश्मीर घाटी आए, जबकि वर्ष 2009 में मई में 81,595 पर्यटक, जून माह में।,28,178 पर्यटक और 23 जुलाई तक 71,866 पर्यटक यहां आए थे.’’ उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल जुलाई माह में पर्यटकों की संख्या में आंशिक कमी दर्ज की गई है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 23 जुलाई तक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कश्मीर घाटी में।,818 पर्यटक कम आए.