scorecardresearch
 

कालाबाजार में उपलब्‍ध है परमाणु बम का ब्‍योरा

अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु बम बनाने की तकनीक कालाबाजार में उपलब्‍ध है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दुनिया एक नए तरह के संकट से घिरती नजर आ रही है.

Advertisement
X
आईएईए, परमाणु बम
आईएईए, परमाणु बम

अंतरराष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु बम बनाने की तकनीक कालाबाजार में उपलब्‍ध है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दुनिया एक नए तरह के संकट से घिरती नजर आ रही है.

आईएईए की एक खुफिया रिपोर्ट में आशंका व्‍यक्‍त की गई है कि ईरान, उत्तरी कोरिया और लीबिया को परमाणु बम बनाने की जो जानकारी काला बाजार से मिली थी वह किसी भी मुल्क या संगठन के हाथ लग सकती हैं. इस बात की आशंका इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि परमाणु बम से संबंधित जानकारियां ई-मेल और सीडी जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए भेजी गई थीं.

समझा जा रहा है कि दुनिया भर में फैले आतंकी संगठनों के लिए परमाणु हथियारों की तकनीक हासिल करना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है. यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कयूम खान के रैकेट ने ईरान और उत्तरी कोरिया को न सिर्फ परमाणु हथियारों की तकनीक दी, बल्कि उन्हें बम बनाने के लिए जरूरी साजो सामान भी मुहैया कराया. लेकिन आईएईए की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान आज भी परमाणु कालाबाजारी का सबसे बड़ा ठिकाना है.

सबसे खतरनाक बात यह है कि पाकिस्तान न सिर्फ परमाणु जानकारी से जुड़ा सबसे बड़ा कालाबाजार है, बल्कि अलकायदा और तालिबान जैसे ताकतवर आतंकी संगठनों का ठिकाना भी है. यानि आतंकियों के हाथ परमाणु हथियार लगने की आशंका अब दूर की कौड़ी नहीं है. यह बात आईएईए ने भी कबूल किया है कि हालात उसके अनुमान से ज्यादा खतरनाक हैं.

Advertisement
Advertisement