मैंगलोर के बाजपे हवाई अड्डे पर शनिवार तड़के एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. इस हादसे में 160 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. विमान में 173 यात्री सवार थे. विमान लैंडिंग के वक्त रन वे से फिसलकर खाई में जा गिरा.
एक जनवरी, 1978: एयर इंडिया-एक्सवाय5 विमान अरब सागर में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त, 213 की मौत.
21 जून, 1982: एयर इंडिया-403 विमान मुंबई हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, 111 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से 17 की मौत.
19 अक्तूबर, 1988: आईसी-113 विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 129 यात्रियों में से 124 की मौत.
14 फरवरी, 1990: एयर इंडिया आईसी-605 बेंगलूर में दुर्घटनाग्रस्त, 146 यात्रियों में से 92 की मृत्यु.
16 अगस्त, 1991: आईसी-257 इंफाल में दुर्घटनाग्रस्त, 69 यात्रियों का निधन.
26 अप्रैल, 1993: आईसी-491 महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 118 यात्री सवार थे, जिनमें से 55 की मौत हो गई.
12 नवंबर, 1996: सउदी अरब एयरलाइंस का विमान हरियाणा के चरखी दादरी में हवा में कजाखिस्तान एयरलाइंस की उड़ान 1907 से टकराया. सभी 349 यात्रियों की मौत.
17 जुलाई, 2000: एलियांस एयर फ्लाइट सीडी-7412 पटना हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त, 60 यात्रियों की मौत.
चार सितंबर, 2009: मुंबई हवाईअड्डे पर एआई-829 के एक इंजन ने आग पकड़ी, 21 यात्रियों को मामूली चोटें.