scorecardresearch
 

जासूसी कांड: माधुरी गुप्ता की जमानत अर्जी खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को गोपनीय सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कनिष्ठ भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्ता की जमानत याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया.

Advertisement
X

दिल्ली की एक अदालत ने पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों को गोपनीय सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कनिष्ठ भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्ता की जमानत याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया.

Advertisement

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कावेरी बावेजा ने माधुरी गुप्ता को कोई राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर हैं. विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अशोक तोमर द्वारा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद माधुरी (53) को 22 अप्रैल को पाकिस्तान से दिल्ली पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया था.

सरकारी गोपनीयता कानून के तहत आरोपों का सामना कर रही माधुरी ने अपनी जमानत याचिका में दलील दी थी कि जांच में उसकी मौजूदगी अनिवार्य नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उसके फरार होने की कोई आशंका नहीं है क्योंकि वह दिल्ली की स्थायी निवासी है.

माधुरी गुप्ता के वकील जोगिन्दर दहिया ने 29 अप्रैल को संसद में विदेश राज्य मंत्री परणीत कौर द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया और कहा कि माधुरी की नियुक्ति सूचना प्रकोष्ठ में थी और किसी गोपनीय दस्तावेजों तक उसकी पहुंच नहीं थी. वकील ने यह भी दलील दी कि माधुरी काफी समय से उच्च रक्तचाप की मरीज है और उनका शर्करा स्तर भी अधिक है.

Advertisement

अतिरिक्त जन अभियोजक रीता शर्मा ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में कुछ अधिकारियों से पूछताछ की जानी है. उन्होंने दलील दी कि माधुरी से बरामद कंप्यूटर को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. विदेश मंत्रालय कार्यरत माधुरी करीब तीन साल से वहां कार्यरत थी.

Advertisement
Advertisement