scorecardresearch
 

जासूस माधुरी गुप्‍ता की प्रेम कहानी!

जासूसी के आरोप में दिल्‍ली में गिरफ्तार की गई भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्‍ता को लेकर कुछ नए खुलासे भी हो रहे हैं. माधुरी गुप्ता के बारे में सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि उसके पाकिस्तान के एक बड़े फौजी अफसर से नजदीकी संबंध थे.

Advertisement
X

जासूसी के आरोप में दिल्‍ली में गिरफ्तार की गई भारतीय राजनयिक माधुरी गुप्‍ता को लेकर कुछ नए खुलासे भी हो रहे हैं. माधुरी गुप्ता के बारे में सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि उसके पाकिस्तान के एक बड़े फौजी अफसर से नजदीकी संबंध थे.

Advertisement

इस पाकिस्तानी अधिकारी का नाम राना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि राना और माधुरी को एक पत्रकार ने मिलवाया था. राना की उम्र 54 साल है और वो कंवारा है. माना जा रहा है कि राना उस पाकिस्तानी अफसर का फर्जी नाम भी हो सकता है. माधुरी ने बताया है कि बाद में इस आदमी ने यानी कि राना ने उसे ब्लैकमेल भी किया.

इसके अलावा यह भी आरोप है कि माधुरी के 3 बड़े पाकिस्तानी फौजी अफसरों से संबंध हैं और इसने उर्दू की जानकारी होने का खासा फायदा उठाया है. {mospagebreak}

दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि माधुरी के तार काबुल में 20 फरवरी को हुए हमले से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि जब काबुल में भारतीय दल पर हमला हुआ था, तब आतंकवादी कुछ अधिकारियों को उनके नाम लेकर तलाश रहे थे और चिल्ला रहे थे. बताया जा रहा है कि ये माधुरी गुप्ता ही है, जिसने आतंकियों तक इन भारतीय अधिकारियों के नाम पहुंचाए थे.

Advertisement

इतना ही नहीं, माधुरी ने उन खुफिया जानकारियों को भी लीक किया, जो भारत को अमेरिका से मिलती थीं. आपको याद होगा कि फरवरी में भारत-पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की बातचीत हुई थी. इस बातचीत को लेकर भारत की तैयारियों को भी माधुरी ने पहले ही सरहद पार पहुंचा दिया था.

माधुरी पर आरोप है कि उसने 26/11 से जुड़ी जांच की अहम जानकारियां भी पाकिस्तान तक पहुंचाईं. खबर है कि माधुरी के अलावा चार और अफसरों पर भी इस मामले में शक किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement