scorecardresearch
 

बीजेपी राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह ने कांग्रेस के साथ नीतीश पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह को औपचारिक तौर पर जिम्मेदारी सौंप दी गई. इस मौके पर पहले तो अमित शाह ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद तो किया ही साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा. वह विरोधियों पर निशाना साधने का मौका भी नहीं चूके.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह को औपचारिक तौर पर जिम्मेदारी सौंप दी गई. इस मौके पर अमित शाह ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया ही, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा. वह सियासी विरोधियों पर निशाना साधने का मौका भी नहीं चूके.

Advertisement

अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, 'बीजेपी ने आजाद भारत का सबसे बड़ा चुनावी कैंपेन चलाया. पार्टी अपनी नीति और विचारधारा को हर शख्स तक पहुंचाने में कामयाब रही. तकनीक का भी बेहतरीन इस्तेमाल किया. नतीजतन इस चुनाव में बीजेपी को कुल 31 फीसदी वोट मिले जो किसी भी गैर-कांग्रेसी पार्टी के लिए सबसे ज्यादा है.'

अभी कांग्रेस मुक्त नहीं हुआ है भारत
अमित शाह ने बीजेपी की जीत को विचारधारा की जीत बताया. उन्होंने कहा कि 80 के दशक के बाद ही लोगों ने हमारी पार्टी की विचारधारा में विश्वास जताना शुरू किया. अब वक्त आ चुका है जब हमारी विचारधारा देश के कोने-कोने तक पहुंचे. यूपीए देश के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार रही. जब भी इतिहास लिखा जाएगा तो पिछली सरकार को घोटालों की सरकार के नाम से जाना जाएगा. नरेंद्र भाई मोदी ने चुनाव के दौरान नारा दिया था कि हमें कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है पर ये सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव में जीत इस दिशा में एक शुरुआत है, मंजिल मिलना तो बाकी है.

Advertisement

 लालू की गोद में बैठ गए नीतीश
इस मौके पर अमित शाह बिहार के पूर्व सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने का मौका नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कल तक नीतीश लालू यादव के जिस जंगलराज को खत्म करने का दंभ भरते था, आज सत्ता की खातिर उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गए. गठबंधन विचारधारा और सोच के आधार पर होती है पर यहां ऐसा कुछ भी नहीं है. मकसद सिर्फ और सिर्फ सत्ता है.

अमित शाह का मिशन विधानसभा
उन्होंने कहा, 'चार राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि बीजेपी हर राज्य में सत्ता में आए. जम्मू-कश्मीर की हालत बेहद खराब है. मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. वहां जीत सुनिश्चित करना सिर्फ राज्य की बीजेपी इकाई की जिम्मेदारी नहीं है, पार्टी के हर कार्यकर्ता को इसके लिए काम करना होगा. दोनों राजनीतिक परिवारों ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए आवंटित पैसे का गलत इस्तेमाल किया.'

उन्होंने कहा, 'हम झारखंड के लोगों से अपील करते हैं कि वह बीजेपी को एक मौका दें. मैं वादा करता हूं कि हम छत्तीसगढ़ की तरह आपके राज्य का भी विकास करेंगे. हरियाणा इकाई को भी सुनिश्चित करना चाहिए कि पार्टी अपने दम पर सत्ता में आए. अगर जरूरत पड़ी तो हम गठबंधन भी करेंगे. जहां तक महाराष्ट्र की बात है तो कांग्रेस के 15 साल से कुशासन से परेशान जनता ने लोकसभा चुनाव में ही संकेत दे दिए हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'हमें हर राज्य में पार्टी को मजबूत करना होगा. हमें सुनिश्चित करना होगा, चाहे जैसे भी हो हमें हर चुनाव जीतना है. पंचायत से लेकर लोकसभा चुनाव को गंभीरता से लेना होगा. क्योंकि पहले यह लड़ाई कांग्रेस बनाम संपूर्ण विपक्ष की थी, लेकिन अब यह बीजेपी बनाम हर किसी की हो गई है.'

 हमने नीतिगत अपंगता दूर की: अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछले 75 दिनों में नीतिगत अपंगता को दूर किया है. जेटली ने कहा, 'कांग्रेस के शासन के दौरान 'नीतिगत अपंगता..कर आतंकवाद' की स्थिति थी. लेकिन हमने पिछले 75 दिनों में अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता बहाल की. नीतिगत अपंगता व कर आतंकवाद समाप्त किए.'

अमित शाह ही थे भाजपा अध्यक्ष पद के हकदार: राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ही इस पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार थे. उनके नेतृत्व में इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक सफलता हासिल की. उन्होंने अमित शाह को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा, 'मुझे तीन बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का अवसर मिला और मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए यह गौरव का विषय है. मैं अपने कार्यकाल से संतुष्ट हूं और अपना दायित्व अमित शाह पर छोड़ रहा हूं.'

Advertisement

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में अमित शाह की नियुक्ति को अनुमोदित करने के लिए किया गया है. उन्हें नौ जुलाई राजनाथ के स्थान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. लोकसभा चुनाव के बाद यह पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है.

Advertisement
Advertisement