scorecardresearch
 

चीन में बच्चियों में समय पूर्व हो रहा स्तनों का विकास: रिपोर्ट

चीन में इन खबरों से सनसनी फैल गई है कि बच्चों के पसंदीदा खाद्य उत्पादों से बच्चियों में समय पूर्व स्तनों का विकास हो रहा है.

Advertisement
X

चीन में इन खबरों से सनसनी फैल गई है कि बच्चों के पसंदीदा खाद्य उत्पादों से बच्चियों में समय पूर्व स्तनों का विकास हो रहा है.

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चों के लिए खाद्य उत्पाद तैयार करने वाली एक कंपनी पर आरोप लग रहा है कि उसके उत्पादों से मात्र कुछ महीनों के बच्चों में समय पूर्व यौन अंगों का विकास देखने को मिल रहा है. चीन के हुबेई प्रांत में चार नौ और 15 महीने की तीन बच्चियों में स्तन विकास और मादा हार्मोन के स्तर में वृद्धि पाई गई और इसका आरोप लगा क्विंगदाओ स्थित सिनुत्र इंटरनेशनल कंपनी पर जो बच्चों के लिए खाद्य उत्पाद तैयार करती है.

हुबेई में हंकू हानयांग और वुचांग निवासी तीन बच्चियों को सिनुत्र इंटरनेशनल द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थ दिए गए थे. अपनी बच्चियों में समय पूर्व स्तन विकास को लेकर माता पिता चीन की अग्रणी खाद्य पाउडर निर्माता कंपनी को दोषी ठहरा रहे हैं. इस बच्ची की मां ने कहा ‘पहले मैंने सोचा कि यह ट्यूमर है. लेकिन अस्पताल के डाक्टरों ने शुरू में इसकी पहचान हार्मोन्स की वजह से समय पूर्व सेक्स परिपक्वता के लक्षणों के रूप में की. बाद में इस आकलन की पुष्टि हुबेई महिला एवं बाल अस्पताल की जांच में भी हो गई.’

Advertisement

उसने कहा ‘मैं अपनी बच्ची को अपना स्तनपान नहीं कराती. उसे सिनुत्र मिल्क पाउडर दिया जाता है उसकी हालत का जिम्मेदार कौन है.’ इस महिला ने आरोप लगाया ‘मामले को रफा दफा करने के लिए कंपनी के एजेंटों ने मुझसे संपर्क किया और दो हजार युआन देने की पेशकश की. मैंने इसे स्वीकार नहीं किया. चाहे दस गुना राशि दी जाए मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी.’

एक बच्ची की मां डेंग जियाओयुन ने अखबार को बताया कि वुहान बाल अस्पताल में पता चला कि उसकी बच्ची में समय पूर्व स्तन विकास करने वाले हार्मोन का विकास हो रहा है. इस मां ने कहा कि उसकी एक साल की बच्ची का वक्षस्थल इतना बड़ा हो गया जितना कि पड़ोस की एक 12 साल की लड़की का है.

Advertisement
Advertisement