मुंबई में हुए 26/11 अटैक की आज 8वीं बरसी है. इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने मरीन ड्राइव में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शहीद टुकाराम ओंबले के मेमोरियल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मीठीबाई कॉलेज के करीब दो हजार छात्रों ने इस मौके पर एक पीस मार्च का आयोजन भी किया.
26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकी हमले की वजह से सहम गया था. मायानगरी में हर तरफ दहशत और मौत दिखाई दे रही थी. 26 नवंबर 2008 की उस काली रात में लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई में दाखिल हुए और 166 बेगुनाह लोगों को गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में कई लोग जख्मी भी हुए थे. भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया था जबकि अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था. मुंबई हमले मामले की सुनवाई के बाद कसाब को 21 नवंबर 2012 को फांसी लगी दी गई जबकि हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है.
Mumbai: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray pays homage at the memorial of Shaheed Tukaram Omble who lost his life in 26/11 attacks pic.twitter.com/kAv2JhoVLL
— ANI (@ANI_news) November 26, 2016