scorecardresearch
 

नम आंखों से श्रद्धालु दे रहे हैं गणपति को विदाई

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ. दस दिनों से चला आ रहा गणेशोत्सव इन्हीं नारों के साथ आज खत्म हो रहा है.

Advertisement
X

गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ. दस दिनों से चला आ रहा गणेशोत्सव इन्हीं नारों के साथ आज खत्म हो रहा है. नम आँखों से लोग बप्पा को विदा कर रहे हैं और यही दुआ कर रहे हैं कि अगले बरस विनायक जल्दी आएं, सुख शांति औऱ खुशियां साथ लाएं.

आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जूहू, गिरगांव चौपाटी और दादर में उमड़ पड़ी. इन जगहों पर विसर्जन की खास तैयारी है. बीएमसी ने इको फ्रेंडली मूर्तियों के विसर्जन के लिए 17 आर्टिफिशियल तालाब बनाए हैं. विसर्जन के दौरान किसी हादसे को रोकने के लिए बीएमसी ने 44 मोटरबोट्स का इंतजाम भी किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement