नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के कुछ इंस्पेक्टरों पर फ्री में हवाई यात्रा करने का आरोप लगा है. इन सभी को एक साल पहले एयरलाइन की निगरानी करने के लिए भारतीय विमानन नियामक द्वारा नियोजित किया गया था. यह खुलासा सिविल एविएशन के महानिदेशालय ने किया है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले सात महीने से कुछ इंस्पेक्टर ड्यूटी के नाम पर फ्री में हवाई यात्रा करने का एयरलाइन पर दबाव डालते हैं. ये सभी वीकेंड में दिल्ली से अपने होमटाउन की यात्रा करते हैं.
एयरलाइन द्वारा मना किए जाने पर उनके साथ जोर-जबरदस्ती किया जाता है. इंस्पेक्टर ज्यादातार शुक्रवार को दिल्ली से मुंबई या कलकत्ता की यात्रा करते और सोमवार को वापस चले आते हैं.
एविएशन सूत्रों के मुताबिक, डीजीसीए द्वारा गैर-कानूनी यात्रा तत्काल रोकने के संदर्भ में जारी आदेश के बावजूद बेरोकटोक जारी है. एयरलाइंस इन इंस्पेक्टरों के डर से डीजीसीए से इसकी शिकायत नहीं करते हैं.
हाल ही में कुछ एयरलाइंस द्वारा इसकी शिकायत करने पर इंस्पेक्टरों ने अपने अधिकार का दुरुपयोग करते हुए उन्हें परेशानी में डाल दिया था. ऐसे में डर की वजह से एयरलाइंस को करीब 100 से अधिक फ्री डोमेस्टिक पास और एयर टिकट जारी करना पड़ता है.