scorecardresearch
 

हवाई सुरक्षा पर ऑडिट के लिए DGCA तैयार

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) सुरक्षा मामलों का जायजा लेने आ रही दुनिया की दो एजेंसियों के लिए खुद को तैयार कर रहा है. ये एजेंसियां इस बात की पड़ताल करने आ रही हैं कि भारत में हवाई जहाज की उड़ानें तकनीकी तौर पर किस तरह और ज्‍यादा सुरक्षित व सुविधाजनक बनाई जा सकती हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो: एयर इंडिया के विमान
फाइल फोटो: एयर इंडिया के विमान

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) सुरक्षा मामलों का जायजा लेने आ रही दुनिया की दो एजेंसियों के लिए खुद को तैयार कर रहा है. ये एजेंसियां इस बात की पड़ताल करने आ रही हैं कि भारत में हवाई जहाज की उड़ानें तकनीकी तौर पर किस तरह और ज्‍यादा सुरक्षित व सुविधाजनक बनाई जा सकती हैं.

Advertisement

इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गेनाइजेशन (ICAO) की टीम 19 अगस्‍त से लेकर 24 अगस्‍त पर भारत में रहेगी, जिसमें 10 सदस्‍य होंगे. साथ ही यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन (USFAA) के प्रतिनिधि 9 सितंबर हो भारत आ रहे हैं.

डीजीसीए के अधिकारी ने कहा, 'हमने दोनों ही एंजेंसियों की मांगों के मद्देनजर अपनी बेहतरीन कोशिश की है. हमने 77 अधिकारियों की भर्ती की है, जो कि हवाई सुरक्षा का ध्‍यान रखेंगे. जल्‍द ही 33 और अधिकारी नियुक्‍त होने वाले हैं.

ICAO की टीम इस बात का जायजा लेगी कि DGCA हवाई यात्रियों की सुरक्षा लेकर कितनी तैयार है. साथ ही यह टीम देश में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में देश को तकनीकी सहायता भी देगी. USFAA के प्रतिनिधि हवाई सुरक्षा के मद्देनजर डीजीसीए की चौकसी का आकलन करने वाली है.

गौरतलब है कि इस साल भारत में हवाई सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों के बेड़े में अब तक कम से कम 32 नए विमान जुड़ चुके हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, DGCA को दोनों ग्‍लोबल एजेंसियों के सवालों के जवाब देने में परेशानी हो सकती है, क्‍योंकि जिस रफ्तार से विमानों की तादाद बढ़ रही है, उस अनुपात में कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती नहीं की गई है.

Advertisement

डीजीसीए में 574 पद तय हैं, जबकि इसमें फिलहाल 410 अधिकारी ही हैं. इनमें से करीब 25 के खिलाफ अलग-अलग मामलों में जांच चल रही है, जिनमें पायलटों और फ्लाइंग स्‍कूलों को फर्जी लाइसेंसे देने जैसे मामले शामिल हैं. इन अधिकारियों को नियमित काम से दूर रखा गया है. कुल मिलाकर DGCA इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

Advertisement
Advertisement