scorecardresearch
 

बॉर्डर पर आतंकी गतिविधियों को लेकर भारत ने PAK को चेताया

DGMO ने एलओसी के आसपास आतंकवादियों की हरकत के बारे में अपने पाकिस्तानी समक्ष को आगाह किया है.

Advertisement
X
सीमा की चौकसी में तैनाथ सुरक्षा बल
सीमा की चौकसी में तैनाथ सुरक्षा बल

Advertisement

DGMO ने एलओसी के आसपास आतंकवादियों की हरकत के बारे में अपने पाकिस्तानी समक्ष को आगाह किया है.

लेफ्टिनेंट गेनरल एके भाटिया और पाकिस्तान में उनके समक्ष के बीच आज सुबह बातचीत हुई. इस बातचीत में DGMO ने एलओसी के आसपास आतंकवादियों की हरकत के बारे में पड़सी मुल्क को आगाह किया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि DGMO ने पाकिस्तान को LOC के आसपास आतंकवादियों की आवजाही के बारे में विस्तार से बताया है.

गौरतलब है कि 29 सितंबर को भारतीय सेना ने LOC को पार करके आतंकवादियों पर कार्रवाई की थी.

DGMO ने इस बातचीत में काश्मीर के उड़ी कैंप पर हुए हमले में पाकिस्तानी नागरीकों के शामिल होने के बारे में भी बताया.

Live TV

Advertisement
Advertisement