scorecardresearch
 

हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै और पंजाबी सिंगर जसपिंदर नरूला AAP से जुड़े

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै आम आदमी पार्टी से जुड़कर राजनीति के मैदान में कूद पड़े हैं. सोमवार को उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. 45 साल के पिल्लै बहुत जल्द देश भर में पार्टी के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
X
AAP से जुड़े जसपिंदर-धनराज
AAP से जुड़े जसपिंदर-धनराज

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै आम आदमी पार्टी से जुड़कर राजनीति के मैदान में कूद पड़े हैं. सोमवार को उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. 45 साल के पिल्लै बहुत जल्द देश भर में पार्टी के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

पिल्लै के अलावा पंजाबी सिंगर जसपिंदर नरूला भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. बॉलीवुड के लिए भी कुछ गाने गा चुकीं जसपिंदर ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद कहा, 'मैं सावरकर के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी. इस दौरान मैंने जाना कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने काफी संघर्ष किया है. उनके मुकाबले हम कुछ नहीं कर रहे है. मुझे लगता है कि AAP इकलौती पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करती है.' फिल्म 'प्यार तो होना ही था' में गाने के लिए जसपिंदर को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है.

शानदार रहा है धनराज पिल्लै का करियर
पुणे में एक तमिल परिवार में जन्मे धनराज का हॉकी करियर शानदार रहा है. 1999-2000 में उन्हें देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न भी मिल चुका है. सन 2000 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. 2002 में उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता. इसी साल जर्मनी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने.

Advertisement

कई और हस्तियां जुड़ीं AAP से
इन दोनों हस्तियों को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलेगा या नहीं, इस बारे में पार्टी ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.इसके अलावा रिटायर्ड जनरल पीसी पणजीकर, जेडीयू लीडर और दलित नेता गीता आर्य और झारखंड के सोशल एक्टिविस्ट अनिल कुमार बैनफोर ने भी AAP का दामन थाम लिया है.

पणजीकर भारतीय सेना में 40 साल से ज्यादा समय तक काम कर चुके हैं. वह सेना की पश्चिमी कमान के चीफ भी रहे हैं. उन्होंने कहा, 'वर्दी में देश सेवा के बाद अब उसी काम को दूसरे तरीके से आगे ले जाना है.' उन्होंने अपने होमटाउन बिहार के बांका से चुनाव लड़ने में दिलचस्पी जाहिर की. हालांकि साथ ही यह भी कहा कि इस पर फैसले का हक पार्टी को करना है.

वहीं AAP से जुड़ने के बाद गीता आर्य ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'नीतीश ने महादलितों के लिए बहुत कम काम किया है.' गीता महादलित संगठन की प्रदेश सचिव थीं.

धनबाद के सोशल एक्टिविस्ट अनिल कुमार बैसफोर भी AAP से आ जुड़े हैं. वह राज्य में छात्रों को मार्शल आर्ट सिखाने के लिए जाने जाते

Advertisement
Advertisement