पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल जीएसटी के तहत आना चाहिए और जीएसटी काउंसिल को इस मामले में फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य सरकारों के पास केंद्रीय सरकार से ज्यादा अधिकार होते हैं.
इसके साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट कम करने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तरह ओडिशा में भी तेल की कीमतों पर वैट कम करना चाहिए जिससे वहां की जनता को थोड़ी राहत मिल सके. प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ महीने पहले ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा चुकी है.
मालूम हो कि इससे पहले धर्मेंद्र प्रधान ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की बढ़ती कीमतों के लिए अमेरिका की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था, 'अमेरिका की पृथक नीतियों के कारण दुनियाभर में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मुद्राओं की कीमतें गिर रही हैं. भारत की मुद्रा भी प्रभावित हुई है और तेल की कीमत असामान्य रूप से बढ़ी हैं.'
प्रधान ने कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे तेल की बढ़ती कीमतें और रुपये का अवमूल्यन दोनों के पीछे बाहरी वजहें हैं.' इसके साथ ही प्रधान ने कहा था कि, ' केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित है तथा उनकी जांच करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.'
आज भी हुई कीमतों में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में आज सोमवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 82.06 रुपए तो डीजल की कीमत 6 पैसे बढ़कर 73.78 रुपए प्रति लीटर हो गई. तो वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 89.44 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इसके अलावा डीजल की कीमत 78.33 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है.
35- 40 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल- डीजल बेच सकते हैं रामदेव
तेल की बढ़ती कीमतो पर योग गुरू बाबा रामदेव ने दावा किया है कि अगर सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह देश में 35 से 40 रुपये लीटर पेट्रोल और डीजल बेच सकते हैं. देश में जहां एक लीटर पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर तक है, बाबा रामदेव ने महज 35 से 40 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करते हुए मांग की है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी टैक्स स्लैब के न्यूनतम दर यानी पांच फीसदी पर शामिल किया जाना चाहिए.