scorecardresearch
 

धोनी और पोंटिंग ने लक्ष्मण की पारी को सराहा

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की यादगार पारी की दिल खोलकर सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने टीम के लिए फिर संकट मोचक की भूमिका निभाई. लक्ष्मण की नाबाद 73 और इशांत शर्मा की 31 रन की साहसिक पारियों की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की यादगार पारी की दिल खोलकर सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने टीम के लिए फिर संकट मोचक की भूमिका निभाई. लक्ष्मण की नाबाद 73 और इशांत शर्मा की 31 रन की साहसिक पारियों की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया.

Advertisement

मैच के बाद धोनी ने कहा, ‘वीवीएस ने इस मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम की लड़खड़ाती बल्लेबाजी को संभाला. लक्ष्मण ने क्रीज पर टिककर चौके लगाए और एक-एक रन लेकर स्कोर को आगे बढाया.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह लक्ष्मण की बहुत खास पारी थी.’

धोनी ने इशांत शर्मा का भी विशेष तौर पर जिक्र किया जिन्होंने लक्ष्मण के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की. उन्होंने कहा, ‘जब बल्लेबाजी ढह रही थी तो इशांत ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की. यह कठिन चुनौती थी क्योंकि केवल दो तीन बल्लेबाज बचे थे और दूसरे छोर पर लक्ष्मण थे. लेकिन उसने लक्ष्मण का साथ दिया जिससे टीम को जीत में मदद मिली.’ धोनी ने गेंदबाजों की भी जमकर सराहना करते हुए कहा, ‘जब यह मैच शुरू हुआ था तो कोई नहीं कर सकता था कि यह मैच साढे चार दिन में समाप्त हो जाएगा.’{mospagebreak}आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी स्वीकार किया कि लक्ष्मण उनकी टीम को जीत से दूर ले गए. पोंटिंग ने कहा, ‘लक्ष्मण की नाबाद पारी अद्भुत थी. लेकिन हमारा प्रदर्शन भी संतुष्ट करने वाला रहा. साथी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाया. हम कुछ विकेट जल्दी गिराने में असफल रहे.’ मैन आफ द मैच पुरस्कार के लिए चुने गए भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में हर कोई नर्वस था और जीत की दुआ कर रहा था.’ जहीर ने इस टेस्ट मैच में कुल आठ विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement