scorecardresearch
 

बी.काम की परीक्षा में फेल हो गए धोनी

धोनी पढाई में पिछड़ गए हैं. रांची संत जेवियरकॉलेज में बी काम वोकेशनल के फर्स्ट इयर की परीक्षा में धोनी फेल हो गए हैं.

Advertisement
X

क्रिकेट के धुरंधर धोनी पढाई में पिछड़ गए हैं. धोनी रांची संत जेवियर कॉलेज में बी काम वोकेशनल के फर्स्ट इयर के छात्र हैं. फर्स्ट इयर के इम्तहान का नतीजा बोर्ड पर लगा है जिसमें धोनी का भी रिजल्ट दर्ज है. हालांकि कॉलेज प्रशासन धोनी के फ़ेल होने की खबर लीक होने से हैरान है.

हाजिरी की शर्तें से भी मिली थी छूट
गौरतलब है कि धोनी को बी.कॉम में दाखिला देने साथ ये सुविधा भी दी थी कि वो जब चाहे परीक्षा दे सकते है. क्रिकेट के भागम-भाग की वजह से धोनी इम्तहान ही नहीं दे पाए, सो उनका नाम फेल होने वालों की लिस्ट में आ गया. धोनी की ये भी रियायत दी गई थी कि उनके लिए अटेंडेन्स यानी हाजिरी की शर्त लागू नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement