scorecardresearch
 

कमाई में भी नंबर वन क्रिकेटर हैं धोनी: फोर्ब्‍स

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कमाई में भी सभी क्रिकेटरों को मीलों पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्‍स ने धोनी को सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी में रखा है.

Advertisement
X

दुनिया के नंबर एक एकदिवसीय बल्लेबाज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कमाई में भी सभी क्रिकेटरों को मीलों पीछे छोड़ दिया है और फोर्ब्‍स की ताजा सूची के अनुसार वह सर्वाधिक कमाई करने वाले चोटी के दस क्रिकेटरों में शीर्ष पर हैं.

फोर्ब्‍स की इस सूची में भारत के चार अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी शामिल हैं. प्रतिष्ठित पत्रिका फोब्र्स की ‘द वर्ल्ड्स टाप अर्निंग क्रिकेटर्स’ की सूची में धोनी एक करोड़ अमेरिकी डालर की कमाई के साथ पहले पायदान पर हैं जबकि एक समय शीर्ष पर रहे तेंदुलकर 80 लाख डालर की आय के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान हैं.

सूची में युवराज सिंह और द्रविड़ क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर हैं. गांगुली और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं. फोर्ब्‍स के अनुसार कि सूची तैयार करने में क्रिकेट खिलाड़ियों की 12 महीने की आय को देखा गया है. इसमें क्लब और नेशनल टीम से प्राप्त वेतन और विज्ञापन तथा अन्य वाणिज्यिक गतिविधियों से प्राप्त आय शामिल है.

पत्रिका के अनुसार युवराज ने 55 लाख डालर की कमाई की है जबकि द्रविड़ और गांगुली की आय क्रमश: 50 लाख डालर और 35 लाख डालर रही है. सूची में पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिटांफ हैं. उनकी आय 40 लाख डालर है। इसके बाद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली और इग्लैंड के आलराउंडर केविन पीटरसन संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क इस सूची में 10वें पायदान पर हैं. जहां ली और पीटरसन की आय 30 लाख डालर है वहीं क्लार्क ने 25 लाख डालर की कमाई की है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी की सालाना आय एक करोड़ डालर है और वह हर एक रन के लिये 5,426 डालर की कमाई करते हैं.

Advertisement
Advertisement