scorecardresearch
 

पढ़ाई में अपने साथियों से पीछे छूटे धोनी

पढ़ाई के मैदान में धोनी अपने साथियों से पीछे छूट गए हैं. रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रहे धोनी के सारे साथी पार्ट टू में चले गए हैं, लेकिन इम्तहान ना देने की वजह से कॉलेज ने धोनी को पार्ट टू में प्रमोट करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X

पढ़ाई के मैदान में धोनी अपने साथियों से पीछे छूट गए हैं. रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रहे धोनी के सारे साथी पार्ट टू में चले गए हैं, लेकिन इम्तहान ना देने की वजह से कॉलेज ने धोनी को पार्ट टू में प्रमोट करने से इनकार कर दिया है.

क्रिकेट के मैदान में अपने हुनर से महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में प्रमोशन पाते-पाते कप्तानी तक पहुंच गए, लेकिन पढ़ाई के मैदान में क्रिकेट का ये महारथी कॉलेज के अपने साथियों से पीछे छूट गया है. धोनी ने जब पिछले साल रांची के मशहूर सेंट जेवियर कॉलेज में दाखिला लिया था तो क्रिकेट में उनकी व्यस्तता को देखते हुए क्लास ना करने की खास छूट दी गई थी. उनके लिए अलग से परीक्षा का भी इंतजाम रखा गया था.

लेकिन, टीम इंडिया के साथ धोनी इतने व्यस्त रहे कि परीक्षा देने की सुध ही ना रही. ऐसे में कॉलेज ने पार्ट वन की परीक्षा बगैर पास किए अगले क्लॉस में प्रमोट करने से इनकार कर दिया है. बहरहाल व्यस्त क्रिकेट सीजन के बाद टीम इंडिया इस समय छुट्टी पर है. करीब दो महीने तक धोनी को कोई मैच नहीं खेलना है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो कॉलेज की पढ़ाई फिर से शुरू करते हैं या कॉपी किताब को ठंडे बस्ते में ही रहने देते हैं.

Advertisement
Advertisement