भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को जारी बल्लेबाजों की वनडे आईसीसी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के माइकल हसी को अपना पहला स्थान गंवा दिया. धोनी को जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में आराम दिया गया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धोनी को कई अन्य खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला में आराम दिया है, जिसमें सुरेश रैना टीम की अगुवाई कर रहे हैं.
एक क्रिकेटर जब मैच नहीं खेल रहा होता तो वह अपनी रेटिंग के आधा प्रतिशत अंक प्रत्येक मैच में गंवा देता है, जिससे धोनी ने अपने 12 रेटिंग अंक गंवा दिये हैं.
इस भारतीय विकेटकीपर ने फरवरी में हसी को पछाड़कर अपना शीर्ष स्थान हासिल किया था क्योंकि इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने चौथे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 रन बनाये थे और वह पांचवें मैच में नहीं खेले थे.
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स धोनी से केवल दो रेटिंग अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं. भारत के सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.
वनडे बल्लेबाजी सूची में अन्य भारतीय वीरेंद्र सहवाग दो स्थान गंवाकर 13वें, युवराज सिंह 15वें, विराट कोहली 16वें और सुरेश रैना 18वें स्थान पर हैं. वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के हरभजन सिंह तीन पायदान खिसककर नौवें नंबर पर हैं. कोई अन्य भारतीय शीर्ष 20 की सूची में जगह नहीं बना पाया है, जिसकी अगुवाई न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी कर रहे हैं और उनके 761 अंक हैं.
आईसीसी वनडे चैम्पियनशिप में दक्षिण अफ्रीका 119 रेटिंग अंक से भारत के साथ है, लेकिन रैंकिंग में वह दशमलव अंक के कारण तीसरे स्थान पर है.