श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत के सूत्रधार रहे एस श्रीसंत की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि रिवर्स स्विंग फेंकने के मामले में केरल का यह गेंदबाज जहीर खान से कम नहीं है.
धोनी ने एक पारी और 144 रन से मिली जीत के बाद कहा, ‘‘नये खिलाड़ियों को मौका देना जरूरी है. स्विंग पर नियंत्रण के मामले में श्रीसंत और ईशांत में फर्क है. मुझे लगता है कि रिवर्स स्विंग फेंकने में वह जहीर खान के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से है. उसे मैदान पर लौटते देखना अच्छा लगा.’’ मैन ऑफ द मैच श्रीसंत ने 6 विकेट लिये जिसमें पहली पारी के पांच विकेट शामिल हैं. भारत की यह 432 टेस्ट में 100वीं जीत थी. इसके बारे में धोनी ने कहा, ‘‘यह फख्र की बात है कि भारतीय टीम ने 100 टेस्ट जीत लिये हैं. यदि बीते जमाने के क्रिकेटर उम्दा प्रदर्शन नहीं करते तो यह मुमकिन नहीं था.’’
उन्होंने कहा कि पहली पारी में 642 रन के स्कोर से ही मैच पर भारत का दबदबा बन गया था. उन्होंने कहा, ‘‘टॉस जीतना अच्छा रहा. विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा था और पहले ही दिन से टर्न मिलने लगी थी. पहली पारी के रन काफी अहम रहे.’’ धोनी ने कहा, ‘‘दो दिसंबर को मुंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये जीत से लय हासिल करना महत्वपूर्ण है. मुंबई के विकेट तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिये मददगार साबित होगा.’’
वहीं श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने टीम के बल्लेबाजी क्रम को हार का दोषी करार किया, लेकिन अंतिम मैच में शानदार वापसी का वादा किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा विकेट था. यह स्पिनरों के लिये इतना लाभदायक नहीं था, लेकिन इस पर रन बनाना मुश्किल नहीं था. लेकिन विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों द्वारा शुरुआती दिन 200 से ज्यादा रन की साझेदारी निभाने और डेढ़ दिन में 600 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने से आप बैकफुट में आ जाते हो. उनकी बल्लेबाजी ने हमसे मैच छीन लिया.’’ संगकारा ने कहा, ‘‘हमें साझेदारियों की जरूरत थी, लेकिन कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. हमने खुद को दबाव में ला दिया और ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.’’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस करारी शिकस्त से उबरने की कूव्वत रखती है. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम वापसी करेंगे. प्रत्येक टेस्ट मैच सुधार और फिर शानदार वापसी करने का मौका होता है. हम मानसिक रूप से मजबूत हैं और तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे.’’