टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इस्तीफे की बात पर कहा है कि ऐसी खबरें बाहर कैसे आई, मुझे नहीं पता. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि टीम में आर. पी. सिंह के शामिल नहीं होने पर धोनी ने इस्तीफे की पेशकश की थी.
रिपोर्ट के अनुसार आर पी सिंह के स्थान पर इरफान पठान को शामिल किए जाने से नाराज धोनी ने चयनकर्ताओं को इस्तीफा देने की बात की थी. इस खबर के मीडिया में आने के बाद धोनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसी खबरें कैसे बाहर आ जाती हैं, मैं नहीं जानता.