महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का चैंपियन बनने पर 25 लाख डालर (लगभग सवा 11 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिली जो आईपीएल चैंपियन बनने पर मिली इनामी राशि से तीन करोड़ रुपये से अधिक है.
चेन्नई ने कल रात यहां खेले गये फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम वारियर्स को आठ विकेट से हराया था. इस तरह से वह एक साल में आईपीएल और चैंपियन्स लीग जीतने वाली पहली टीम भी बनी. धोनी की टीम को इस साल आईपीएल चैंपियन बनने पर 20 लाख डालर (लगभग आठ करोड़ रुपये) मिले थे.
वारियर्स को चैंपियन्स लीग में उप विजेता बनने पर 13 लाख डालर (लगभग पांच करोड़ 58 लाख रुपये) मिले जबकि सेमीफाइनल में पराजित होने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स दोनों टीमें दो करोड़ 25 लाख रुपये लेकर स्वदेश लौटी.
वेस्टइंडीज की गयाना और न्यूजीलैंड की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट दो ऐसी टीमें थी जो टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पायी लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगभग 90 लाख रुपये मिले. इस बीच फाइनल में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को मैन आफ द मैच और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया.