scorecardresearch
 

इस 200 रुपये की रिंग की असली कीमत 5 करोड़, महिला हैरान

ब्रिटेन की एक महिला ने 80 के दशक में एक अंगूठी खरीदी थी. महिला हाल तक यह समझती थी कि जो अंगूठी उसने पहनी है वो सस्ती सामग्री से बना हुआ है. उसने यह अंगूठी पश्चिम मिडलसेक्स हॉस्पिटल में एक कार बूट सेल में खरीदी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Advertisement

ब्रिटेन की एक महिला ने 80 के दशक में एक अंगूठी खरीदी थी. महिला हाल तक यह समझती थी कि जो अंगूठी उसने पहनी है वो सस्ती सामग्री से बना हुआ है. उसने यह अंगूठी पश्चिम मिडलसेक्स हॉस्पिटल में एक कार बूट सेल में खरीदी थी.

वो इसे रोज पहनती थी और अपने सारे दैनिक काम करती थी क्योंकि उसके हिसाब से अंगूठी ज्यादा महंगी नहीं थी.

रिपोर्टों के मुताबिक उस महिला ने बाद में पाया कि अंगूठी में 26.27 कैरेट हीरा जरा है और इसकी कीमत 2,50,000 पाउंड (लगभग 2 करोड़) से 350,000 पाउंड (लगभग 2.9 करोड़ रुपये) के बीच है.

इसी बुधवार को हीरे की नीलामी के दौरान जब उसकी बोली लगी तो कीमत 656,750 पाउंड (लगभग 5.4 करोड़) के करीब पहुंच गई.

इस हीरे की अंगूठी का इतिहास अभी भी एक रहस्य है.

Advertisement

वहीं हीरा उद्योग विशेषज्ञ टोबीस कॉर्मिंड जो कि 77डायमंड डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट चलाते हैं, कहते हैं कि यह हीरा सन् 1800 के आसपास का है. यह वह समय था जब हीरे बहुत कम उपलब्ध थे और आधुनिक हीरे के खानों की खोज नहीं हुई थी. उन्होंने आगे कहा, 'हीरे के कई डीलरों ने पहले ही इसका निरीक्षण किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हीरे से कितना बड़ा आधुनिक डायमंड का डिजाइन बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement