जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे का कहना है कि दुनिया के हीरा नियंत्रण संगठन से मंजूरी न मिलने के बावजूद उनका देश अपने हीरे के विशाल भंडार को बेच देगा.
मुगाबे ने सांसदों को बताया कि ध्वस्त हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हीरों में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जिम्बाब्वे दुनिया भर के एक चौथाई हीरों की आपूर्ति करता है.
गौरतलब है कि यह दक्षिणी अफ्रीकी देश हीरों और अन्य प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है. लेकिन मुगाबे के आलोचकों का कहना है कि उनकी आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी है.