कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के
बाद शनिवार को बीजेपी पर अपने हमले तेज करते हुए कहा कि विपक्षी दल ने
1999 में कंधार विमान अपहरण मामले में आतंकवादियों के साथ समझौता किया था.
सिंह ने राजनीतिक दलों से अफजल गुरु के फांसी में विलंब को राजनीतिक मुद्दा नहीं नहीं बनाने का भी आग्रह किया और कहा कि सरकार ने सभी मान्य प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद फैसला किया.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘क्या बीजेपी ने आतंकवादियों से समझौता नहीं किया था. इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण कर कंधार ले जाये जाने के बाद खूंखार आतंकवादियों को किसने रिहा किया था.’ सिंह ने इस आरोप को भी नकार दिया कि आतंक पर कांग्रेस नरम है. उन्होंने कहा कि पार्टी को आतंकवादियों के हाथों सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि इसके चलते उसने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे अपने दो नेताओं को खो दिया है.
वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु को शनिवार तड़के दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुबह आठ बजे फांसी दे दी गई. गुरु की दया याचिका कुछ दिन पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खारिज कर दी थी.