प्रीति जिंटा और नेस वाडिया मामले में नया मोड़ आ गया है. मामले की जांच कर रही मरीन ड्राइव पुलिस ने खुलासा किया है कि नेस वाडिया ने प्रीति से बहस के दौरान एक 'महान क्रिकेटर' के 'अंडरएज' बेटे को गालियां दी थीं.
मरीन ड्राइव पुलिस के मुताबिक, 30 तारीख के मैच की वीडियो फुटेज देखने के बाद यह पता चला है कि नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा से बात करने के दौरान एक 'महान खिलाड़ी' के बेटे को गालियां दीं, जो घटना के वक्त मौजूद था.
क्या वह अर्जुन तेंदुलकर थे?
बताया
जा रहा है कि इस क्रिकेटर के बेटे ने नेस वाडिया को प्रीति से बात करने के
दौरान दूसरों को डिस्टर्ब न करने को कहा और इस बात पर नाराज होकर नेस
वाडिया ने गाली दी. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 'महान क्रिकेटर'
सचिन तेंदुलकर और उनका 'अंडरएज बेटा' अर्जुन तेंदुलकर हो सकते हैं. पुलिस इस पर भी
विचार कर रही है कि मामले में उस 'अंडरएज' लड़के को गवाह बनाया जाए या
नहीं.
सचिन के साथ उनके बेटे अर्जुन
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस स्टेडियम में आईपीएल के मैच देखने अकसर जाते हैं. मरीन ड्राइव पुलिस ने बताया है कि महान क्रिकेटर का बेटा इस केस के दौरान पवेलियन स्टैंड के पास मौजूद था. गौरतलब है कि प्रीति जिंटा ने इसी जगह के पास बदसलूकी किए जाने का आरोप नेस वाडिया पर लगाया है. इस केस में पुलिस को दूसरी सीसीटीवी क्लिप भी मिली है जिसमें नेस वाडिया एक उद्योगपति से बात करते नजर आ रहे हैं.