दिल्ली में कर्नाटक के विशेष प्रतिनिधि वी धनंजय कुमार ने स्वीकार किया कि उन्होंने और शिक्षा मंत्री वी एस आचार्य ने राज्य के लोकायुक्त संतोष हेगड़े से कुछ महीने पहले मुलाकात की थी.
हालांकि, कुमार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्होंने हेगड़े को अवैध खनन के मुद्दे पर प्रभावित करने की कोशिश की थी. हेगड़े को प्रभावित करने की कथित तौर पर कोशिश करने के विवाद में कुमार केंद्र में हैं.
उन्होंने बताया,‘हां,मैंने लोकायुक्त से आचार्य के साथ मुलाकात की थी. लेकिन यह सौजन्य भेंट थी और उन्हें अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट के लिये प्रभावित करने के लिये नहीं थी.’
हेगड़े ने पिछले सप्ताह कहा था कि कुमार, आचार्य और एक अन्य भाजपा नेता ने उनसे मुलाकात कर अनुरोध किया था कि अवैध खनन पर लोकायुक्त की अंतिम रिपोर्ट में येदियुरप्पा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाये.